5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HEADACHE : सिरदर्द सताए तो ये घरेलू नुस्खे आजमाएं, तत्काल मिलेगी राहत

-तुलसी, लौंग, काली मिर्च, पुदीना देता है सिरदर्द में राहत (Tulasi, cloves, black pepper, peppermint gives relief in headache)-अच्छा संगीत सुनें और ध्यान डाइवर्ट करें

2 min read
Google source verification

image

Pushpesh Sharma

Jun 28, 2020

सिरदर्द सताए तो ये घरेलू नुस्खे आजमाएं, तत्काल मिलेगी राहत

सिरदर्द सताए तो ये घरेलू नुस्खे आजमाएं, तत्काल मिलेगी राहत,सिरदर्द सताए तो ये घरेलू नुस्खे आजमाएं, तत्काल मिलेगी राहत,सिरदर्द सताए तो ये घरेलू नुस्खे आजमाएं, तत्काल मिलेगी राहत

जयपुर. सिरदर्द की तकलीफ हर किसी को थोड़ी या अधिक होती ही है। काम की अधिक, वित्तीय प्रबंधन या संबंधों में कड़वाहट के चलते जब मन बेचैन होता है तो दिमाग में रक्त का संचार धीमा पड़ जाता है, जिससे यह परेशानी होती है। ज्यादातर लोग नियमित रूप से सिरदर्द की दवा लेने लगते हैं, जो कई तरह की समस्याएं पैदा कर सकती हैं। कुछ घरेलू और ऐसे उपाय हैं, जिन्हें घर पर ही आजमाया जाए तो सिरदर्द से आराम मिलता है। सबसे बड़ी औषधि तो खुश रहना ही है। मुश्किल हालातों में धैय नहीं खोएं और शांत रहें। ध्यान डाइवर्ट करें। अच्छा संगीत या पौधों की देखभाल करने से भी सिरदर्द में राहत मिलती है। अलबत्ता इन उपायों से राहत मिल जाती है, लेकिन लगातार रहे तो डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। कुछ घरेलू उपाय सिरदर्द से तत्काल राहत दे सकते हैं।


1. तुलसी की पत्तियां
सिर दर्द होने पर कुछ लोग चाय या कॉफी पीते हैं। आप तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालकर उसका सेवन करें। ये किसी भी चाय और कॉफी से कहीं अधिक कारगर और फायदेमंद है।

2. लौंग सूंघें
तवे पर लौंग की कुछ कलियों को गर्म कीजिए। अब गर्म लौंग की कलियों को एक रूमाल में बांध लीजिए। कुछ-कुछ देर पर इस पोटली को सूंघते रहिए। सिर दर्द कम हो जाएगा।

3. सेब पर नमक लगाकर खाएं
अगर आपको सिर दर्द है तो आप एक सेब काट लें और उस पर नमक लगाकर खाएं। सिर दर्द में राहत पाने के लिए ये एक बहुत ही कारगर उपाय है। हालांकि एसिडिटी के कारण होने वाले सिरदर्द में इसका प्रयोग पूछकर ही करें।

4. काली मिर्च और पुदीने की चाय
सिरदर्द में काली मिर्च और पुदीने की चाय का सेवन करना भी बहुत फायदेमंद होता है। आप चाहें तो ब्लैक टी में पुदीने की कुछ पत्तियां मिलाकर भी ले सकते हैं।

5. एक्यूप्रेशर
सिरदर्द होने पर अपनी दोनों हथेलियों को सामने ले आइए। इसके बाद एक हाथ से दूसरे हाथ के अंगूठे और इंडेक्स फिंगर के बीच की जगह पर हल्के हाथ से मसाज करें। ये प्रक्रिया दोनों हाथों में दो से चार मिनट तक दोहराइए। ऐसा करने से आपको सिरदर्द में आराम मिलेगा।