
Tulsi Khane Ke Fayde (photo- freepik)
Tulsi Khane Ke Fayde: आयुर्वेद में तुलसी को औषधियों की रानी कहा गया है। घर की बालकनी में रखा एक छोटा-सा पौधा भी कई बीमारियों से बचाने की ताकत रखता है। मेडिकल साइंस में इसे Ocimum Sanctum कहा जाता है। तुलसी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और प्रोटेक्टिव गुण शरीर को अंदरूनी तौर पर मजबूत बनाते हैं। खास बात यह है कि तुलसी शरीर में मौजूद टॉक्सिक कणों, प्रदूषण और पेस्टिसाइड्स जैसे एंडोसल्फान, लिंडेन और क्लोरपाईरिफोस से भी लड़ने में मदद करती है।
अगर आप जानते हैं कि तुलसी पूजा में क्यों इस्तेमाल होती है, तो इसका असली कारण यही है, यह शरीर और मन दोनों के लिए बेहद शुद्ध और फायदेमंद मानी जाती है। आइए जानते हैं रोजाना तुलसी खाने के फायदे (tulsi ke patte khane ke fayde) और इसे कैसे खाना चाहिए।
सांस की दिक्कतों में राहत- सर्दी-जुकाम, गले में खराश, खांसी या सांस लेने में दिक्कत हो, तुलसी बेहद असरदार है। 4–5 तुलसी की पत्तियां, थोड़ा अदरक और 1 चम्मच शहद मिलाकर उबाल लें। यह काढ़ा खांसी को जल्दी शांत करता है।
कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार- तुलसी खून में जमा खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने में मदद करती है। इससे दिल की सेहत सुधरती है और हार्ट अटैक का जोखिम भी घटता है।
सिर दर्द और तनाव में फायदेमंद- अगर सिर दर्द बार-बार होता है या आप तनाव में रहते हैं, तो तुलसी आपको आराम दे सकती है। इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व दिमाग को शांत करते हैं और तनाव कम करते हैं।
मुंह के इंफेक्शन में राहत- मुंह के छाले, बदबू या इंफेक्शन में तुलसी के पत्ते चबाना बहुत फायदेमंद है। तुलसी के एंटीबैक्टीरियल गुण मुंह की सफाई करते हैं और छालों को जल्दी भरते हैं।
पथरी की समस्या में आराम- तुलसी का नियमित सेवन किडनी स्टोन बनने से बचाता है। तुलसी का पानी किडनी को डिटॉक्स करता है और पथरी की परेशानी कम कर सकता है।
दांतों और मसूड़ों के लिए फायदेमंद- तुलसी के पत्ते सुखाकर उसका पाउडर दांतों पर लगाने से दांत साफ और चमकदार होते हैं। यह मसूड़ों को भी मजबूत बनाता है।
नियमित रूप से तुलसी के पत्ते खाने से शरीर हर मौसम में बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार रहता है।
Updated on:
11 Dec 2025 02:48 pm
Published on:
11 Dec 2025 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
