11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tulsi Khane Ke Fayde: रोज तुलसी की सिर्फ 4 पत्तियां… और इन बीमारियों की झंझट खत्म! जानिए असली फायदे

Tulsi Khane Ke Fayde: तुलसी के पत्ते रोज खाना इम्यूनिटी बढ़ाता है, पाचन सुधारता है, शुगर-BP कंट्रोल करता है और सांस व दांतों की दिक्कतों में भी फायदेमंद है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Dimple Yadav

Dec 11, 2025

Tulsi Khane Ke Fayde

Tulsi Khane Ke Fayde (photo- freepik)

Tulsi Khane Ke Fayde: आयुर्वेद में तुलसी को औषधियों की रानी कहा गया है। घर की बालकनी में रखा एक छोटा-सा पौधा भी कई बीमारियों से बचाने की ताकत रखता है। मेडिकल साइंस में इसे Ocimum Sanctum कहा जाता है। तुलसी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और प्रोटेक्टिव गुण शरीर को अंदरूनी तौर पर मजबूत बनाते हैं। खास बात यह है कि तुलसी शरीर में मौजूद टॉक्सिक कणों, प्रदूषण और पेस्टिसाइड्स जैसे एंडोसल्फान, लिंडेन और क्लोरपाईरिफोस से भी लड़ने में मदद करती है।

अगर आप जानते हैं कि तुलसी पूजा में क्यों इस्तेमाल होती है, तो इसका असली कारण यही है, यह शरीर और मन दोनों के लिए बेहद शुद्ध और फायदेमंद मानी जाती है। आइए जानते हैं रोजाना तुलसी खाने के फायदे (tulsi ke patte khane ke fayde) और इसे कैसे खाना चाहिए।

तुलसी के पत्ते खाने के फायदे (tulsi khane ke fayde hindi)

सांस की दिक्कतों में राहत- सर्दी-जुकाम, गले में खराश, खांसी या सांस लेने में दिक्कत हो, तुलसी बेहद असरदार है। 4–5 तुलसी की पत्तियां, थोड़ा अदरक और 1 चम्मच शहद मिलाकर उबाल लें। यह काढ़ा खांसी को जल्दी शांत करता है।

कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार- तुलसी खून में जमा खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने में मदद करती है। इससे दिल की सेहत सुधरती है और हार्ट अटैक का जोखिम भी घटता है।

सिर दर्द और तनाव में फायदेमंद- अगर सिर दर्द बार-बार होता है या आप तनाव में रहते हैं, तो तुलसी आपको आराम दे सकती है। इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व दिमाग को शांत करते हैं और तनाव कम करते हैं।

मुंह के इंफेक्शन में राहत- मुंह के छाले, बदबू या इंफेक्शन में तुलसी के पत्ते चबाना बहुत फायदेमंद है। तुलसी के एंटीबैक्टीरियल गुण मुंह की सफाई करते हैं और छालों को जल्दी भरते हैं।

पथरी की समस्या में आराम- तुलसी का नियमित सेवन किडनी स्टोन बनने से बचाता है। तुलसी का पानी किडनी को डिटॉक्स करता है और पथरी की परेशानी कम कर सकता है।

दांतों और मसूड़ों के लिए फायदेमंद- तुलसी के पत्ते सुखाकर उसका पाउडर दांतों पर लगाने से दांत साफ और चमकदार होते हैं। यह मसूड़ों को भी मजबूत बनाता है।

रोजाना तुलसी खाने पर क्या होता है? (roj tulsi khane ke fayde)

  • इम्यूनिटी मजबूत होती है
  • तनाव कम होता है
  • पाचन बेहतर होता है
  • ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है
  • हाई BP में राहत मिलती है
  • शरीर में सूजन और संक्रमण कम होते हैं

नियमित रूप से तुलसी के पत्ते खाने से शरीर हर मौसम में बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार रहता है।

तुलसी का सेवन कैसे करें? (How to consume basil?)

  • सीधे 4-5 पत्ते चबा लें
  • उबालकर तुलसी का पानी बनाकर पिएं
  • तुलसी का रस निकालकर 1-2 चम्मच लें
  • तुलसी की चाय बनाकर रोज पिएं