18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली : डकैतों ने लूटे 3.5 करोड़ के आभूषण

प्रत्यक्षदर्शी कार का नंबर नोट नहीं कर पाए क्योंकि नंबर प्लेट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थीं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Jul 06, 2016

Theft

Theft

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को चार हथियारबंद लुटेरों ने एक ज्वैलरी शॉप पर धावा बोलकर 3.5 करोड़ की नकदी लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस लूट में बदमाश एक लाइसेंसी पिस्तौल भी लूट ले गए। पुलिस ने बताया कि दुकान के मालिक हरीश साहनी बिजली विभाग के स्थानीय कार्यालय गए हुए थे जब इस वारदात को अंजाम दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि चार लोग और एक महिला सफेद रंग की कार में आए थे। दुकान में साहनी के बेटे निकुंज के अलावा तीन और कर्मचारी मौजूद थे। चारों लोग महिला के साथ ग्राहक बनकर दुकान में घुसे। महिला को आभूषण दिखाने के लिए जैसे ही निकुंज खड़ा हुआ, चार बदमाशों में से एक ने निकुंज पर पिस्तौल तानकर उसे बंधक बना लिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बदमाश ने फिर निकुंज से लॉकर खोलने के लिए कहा। हालांकि, निकुंज ने लॉकर के पास पड़ी अपनी पिस्तौल उठाने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने उससे वह छीन ली। एक बदमाश ने फिर निकुंज पर हमला किया।

अधिकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों को डराने के लिए बदमाशों ने हवा में दो राउंड गोलियां चलाईं। इसके बाद वे लोग आभूषण और नकदी लेकर कार से फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी कार का नंबर नोट नहीं कर पाए क्योंकि नंबर प्लेट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थीं। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों ने बताया कि दुकान में निर्माण का कार्य चल रहा है, इसलिए सीसीटीवी कैमरे बंद किए हुए थे।

ये भी पढ़ें

image