3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना डाइट वजन कम करना होगा आसान, आ गया पेट के अंदर डांस करने वाला कैप्सूल

MIT के इंजीनियरों ने ऐसी गोली बनाई है जो पेट के अंदर कंपन करके दिमाग को भरे पेट का संकेत देती है. इससे भूख कम होती है और लोग कम खाते हैं. इस गोली को खाने से 20 मिनट पहले लिया जाता है. यह गोली पेट की दीवार पर मौजूद खास सेंसरों को हिलाती है, जिससे दिमाग समझ लेता है कि पेट भरा हुआ है. 10 सूअरों पर किए गए परीक्षण में पाया गया कि ये गोली खाने से 40% कम खाते थे. उनके खून में भूख कम करने वाले हार्मोन का स्तर भी बढ़ जाता था. कुछ दिनों बाद ये गोली बिना किसी नुकसान के मल के साथ बाहर निकल जाती थी.

3 min read
Google source verification
weight-loss-pill.jpg

MIT के इंजीनियरों ने ऐसी गोली बनाई है जो पेट के अंदर कंपन करके दिमाग को भरे पेट का संकेत देती है. इससे भूख कम होती है और लोग कम खाते हैं. इस गोली को खाने से 20 मिनट पहले लिया जाता है. यह गोली पेट की दीवार पर मौजूद खास सेंसरों को हिलाती है, जिससे दिमाग समझ लेता है कि पेट भरा हुआ है. 10 सूअरों पर किए गए परीक्षण में पाया गया कि ये गोली खाने से 40% कम खाते थे. उनके खून में भूख कम करने वाले हार्मोन का स्तर भी बढ़ जाता था. कुछ दिनों बाद ये गोली बिना किसी नुकसान के मल के साथ बाहर निकल जाती थी.

weihjt-loss-food.jpg

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की बायो-इंजीनियर श्रीया श्रीनिवासन कहती हैं, "जो लोग वजन कम करना चाहते हैं या भूख को नियंत्रित करना चाहते हैं, उनके लिए ये गोली भोजन से पहले ली जा सकती है. अमेरिका में 2 में से 1 वयस्क मोटापे का शिकार है और एक तिहाई लोग अधिक वजन से परेशान हैं. मोटापे से न सिर्फ बीमारियां बढ़ती हैं, बल्कि कम खाना भी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि दिमाग ज्यादा खाने का आदी हो चुका होता है.

weight-loss-without-diet.jpg

ये 'कंपन करने वाली गोली' (वाइब्स - वाइब्रेटिंग इन्जेस्टिबल बायोइलेक्ट्रॉनिक स्टिम्यूलेटर) करीब एक इंच लंबी है और एक जिलेटिन के झिल्ली में ढकी है. इसे निगलने के कुछ मिनट बाद ये झिल्ली घुल जाती है. इसके अंदर एक स्प्रिंग है जो गोलियां पेट में पहुंचने के बाद एक मोटर को चालू कर देती है. ये मोटर पेट की दीवारों में नसों को उत्तेजित करती है, जिससे दिमाग को भरे पेट का संकेत जाता है.