15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइए जानते हैं डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प के बीच क्या अंतर है?

इन दिनों बालों की दो सबसे आम समस्याएं डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प की रहती हैं। खासकर सर्दियों के मौसम में यह समस्या ज्यादा होती है। गिरते हुए रूसी और सिर में खुजली बहुत परेशान कर सकती है और शर्मनाक भी। ये दोनों स्थितियां आमतौर पर अलग-अलग कारणों से होती हैं और अलग तरह से इलाज करने की आवश्यकता होती है।

2 min read
Google source verification
आइए जानते हैं डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प के बीच क्या अंतर है?

What is difference between dandruff and dry scalp

इन दिनों बालों की दो सबसे आम समस्याएं डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प की रहती हैं। इन दोनों बालों की समस्याओं को ज्यादातर एक ही माना जाता है क्योंकि दोनों का खोपड़ी पर एक ही तरह का प्रभाव होता है। ये दोनों समस्याएं आपके बालों को बेजान और चिकना बना देती हैं। रूसी और सूखी खोपड़ी के विभिन्न कारण हैं। बहुत से लोग अपने बालों की देखभाल करने पर विचार नहीं करते हैं जिसके कारण विभिन्न समस्याएं जैसे कि उत्पन्न होती हैं। गिरते हुए रूसी और सिर में खुजली बहुत परेशान कर सकती है और शर्मनाक भी। ये दोनों स्थितियां आमतौर पर अलग-अलग कारणों से होती हैं और अलग तरह से इलाज करने की आवश्यकता होती है। क्या आपको डैंड्रफ यानी रूसी है या फिर आपका स्कैल्प ड्राई है ? आप में से कई अधिकतर लोगों को ये समस्या एक जैसी लगती होगी, लेकिन दोनों में बहुत अंतर हैं। तो आइए जानते हैं डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प के बीच क्या अंतर है?

यह भी पढ़े: आइए जानते हैं नाभि में नारियल तेल लगाने के अद्भुत फायदे, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे

डैंड्रफ क्या है?

डैंड्रफ स्कैल्प की ऐसी स्थिति है, जिसके कारण स्कैल्प पर ड्राई और सफेद पपड़ी-सी बनती है । यह एक आम समस्या है, जिसे कभी पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है, केवल कंट्रोल किया जा सकता है। इसके कई कारण हैं, जैसे- सिबेशियस ग्लैंड्स (वसामय ग्रंथियों ) द्वारा अत्यधिक तेल उत्पादन, फंगल इन्फेक्शन, तनाव और हेयर केयर प्रोडक्ट्स के कारण होने वाला इर्रिटेशन आदि।

सीधे शब्दों में कहें तो डैंड्रफ अत्यधिक ऑयली स्कैल्प का ही एक परिणाम है, जिसके कारण फंगल इन्फेक्शन होता है और नतीजतन डेड सेल्स, सफेद पपड़ी के रूप में आपके बालों में जमा होती हैं और चिपक जाती हैं। यह किसी को भी हो सकता है, चाहे आप किसी भी तरह का स्कैल्प हाइजीन का पालन करें। इसके लक्षण होते हैं- स्कैल्प पर खुजली, सफ़ेद पपड़ी दिखाई देना और कुछ मामलों में स्कैल्प पर रेडनेस हो जाती है।

यह भी पढ़े: 2022 में खुद को फिट रखने के लिए डाइट में इन चीजों को जरूर शामिल करें

ड्राई स्कैल्प क्या है?

सिर के ऊपर की त्वचा को स्कैल्प कहते हैं। यह त्वचा जब रूखी हो जाती है, तो इस स्थिति को ड्राई स्कैल्प कहा जाता है। ऐसा स्कैल्प में सीबम यानी प्राकृतिक तेल का उत्पादन कम या न होने के कारण हो सकता है। इसके अलावा, डैंड्रफ से भी स्कैल्प ड्राई हो सकती है। यही नहीं जब त्वचा में पानी खत्म होने लगता है, तो भी ड्राइनेस की समस्या उत्पन्न होती है। इसके अलावा, मौसम में बदलाव जैसे कि सर्दी और सर्द मौसम में चलने वाली शुष्क हवाओं के कारण भी सिर की त्वचा ड्राई हो सकती है। ऐसे में जैसे त्वचा में रूखापन होने से खुजली, लाल त्वचा और पपड़ी होने लगती है, वैसी ही स्थिति ड्राई स्कैल्प में भी उत्पन्न हो सकती है। हालांकि, स्कैल्प का रूखापन बालों के कारण ठीक से दिखाई नहीं देता है, लेकिन इससे स्कैल्प पर सफेद चकत्ते हो सकते हैं।