5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lyme Disease: लाइम बीमारी क्या हैं? जानें इसके लक्षण और किन कारणों से होती है डिजीज

Lyme Disease: लाइम बीमारी बोरेलिया बर्गडोर्फेरी नाम के एक बैक्टीरिया के कारण होता है। ये बीमारी मनुष्य में इस बैक्टीरिया के काटने से फैलता है। इस बैक्टीरिया के काटने के 3 से 30 दिनों के अंदर लाइम बीमारी के लक्षण दिखाई देने लग जाते हैं। तो आइए जानते है लाइम बीमारी के बारे में

2 min read
Google source verification
Lyme Disease: लाइम बीमारी क्या हैं? जानें इसके लक्षण और किन कारणों से होती है डिजीज

What is Lyme Disease know its symptoms and causes

Lyme Disease: लाइम एक संक्रामक बीमारी है। लाइम बीमारी बोरेलिया बर्गडोर्फेरी बैक्टीरिया के काटने से होता है। लाइम बीमारी बहुत तेजी से फैल रहा है। इस बैक्टीरिया के काटने के 3 से 30 दिनों के अंदर लाइम बीमारी के लक्षण दिखाई देने लग जाते हैं। बोरेलिया बर्गडोर्फेरी बैक्टीरिया के काटने से संक्रमित व्यक्ति के हाथ और पैर पर सूजन और त्वचा पर लाल दाग दिखाई देते। तो आइए जानते हैं लाइन बीमारी होने की वजह क्या है और कैसे इनके लक्षण को पहचान पाएंगे?

लाइम बीमारी के कारण
लाइम एक संक्रामक बीमारी है। लाइम बीमारी बोरेलिया बर्गडोर्फेरी बैक्टीरिया के काटने से फैलता है। लाइम बीमारी सूजन व लालिमा से संबंधित एक इन्फेक्शन है, जो मनुष्य में एक बोरेलिया बर्गडोर्फेरी नामक कीट के काटने से फैलता है। बोरेलिया बर्गडोरफेरी बेहद छोटे जीव होते हैं, जो व्यक्ति की त्वचा से चिपक जाते हैं व कुछ दिनों तक त्वचा से खून चूसते रहते हैं और व्यक्ति को पता भी नहीं चल पाता है। यह कीट इतने छोटे होते हैं क‍ि इन्‍हें देख पाना मुश्‍क‍िल होता है। जिसकी वजह से व्यक्ति के अंदर संक्रमण फैलता है और व्यक्ति लाइम बीमारी का शिकार होने लगते है।

लाइम बीमारी के लक्षण
लाइम बीमारी होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण देखने को मिल सकते है। बोरेलिया बर्गडोर्फेरी बैक्टीरिया कीट के काटने के 3 से 30 दिनों के अंदर लाइम बीमारी के लक्षण पैदा होने लग जाते हैं। तो आइए जानते इन लक्षणों के बारे में

बचाव
लाइव बीमारी से बचाव करने के लिए कई तरह के उपाय अपना सकते हैं। जिससे आप इस संक्रमण कीट को काटने से रोक सकते हैं, जो ये लाइम बीमारी को फैलाता है। आप ऐसे कपड़े पहने जिसमें कीट दिखाई दे सके और शरीर में कोई भी लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। 'पत्रिका' इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।