
which drink is beneficial for weight loss
नई दिल्ली : यदि आप वजन कम करना चाहते हैं लेकिन दुविधा में हैं कि गरम नींबू पानी या मेथी जीरा पानी में से कौन सा पानी पिएं यह ड्रिंक्स आपको डिटॉक्स करने में और आपके पेट की सेहत ठीक रखने में एक अहम भूमिका निभाते हैं। नींबू में विटामिन सी बहुतायत मात्रा में पाया जाता है। यही नहीं यह नियासिन राइबोफ्लेविन थियामीन विटामिन बी सिक्स फोलेट आदि का भी स्रोत माना जाता है। इसके पानी के सेवन से कब्ज किडनी आदि की समस्याओं से छुटकारा मिलता है। जबकि मेथी को अघुलनशील फाइबर का स्रोत माना जाता है। इसके सेवन से शरीर के टॉक्सिंस बाहर निकलते हैं। जीरे में मैग्नीज मिनरल आयरन और फाइबर काफी मात्रा में मौजूद होते हैं। यह पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है। वजन कम करने के लिए नींबू पानी का सेवन करें या मेथी जीरा पानी का अगर इस बात को लेकर आपके मन में कोई दुविधा है तो जानिए विस्तार से।
मेथी जीरा पानी के फायदे और नुकसान
मेथी को एक रात पहले पानी में भोगो कर रखना और सुबह उस पानी को छान कर और गर्म करके पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। पिछले साल कुछ सेलिब्रिटीज ने भी यह हेल्दी ड्रिंक बनाई थी और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था। तब से इस ड्रिंक का महत्त्व काफी बढ़ गया है। इस ड्रिंक को पीने से आपके शरीर में मौजूद टॉक्सिंस बाहर निकलते हैं और अगर बाउल गतिविधियों में किसी प्रकार की समस्या है तो भी यह ड्रिंक काफी काम आती है। डायबिटीज के मरीजों के लिए भी यह ड्रिंक एक बहुत अच्छा विकल्प है। माना कि मेथी जीरा पानी एक हेल्दी ड्रिंक है। लेकिन जीरे का गर्मी के दिनों में अधिक सेवन नुकसान कर सकता है। इसलिए जीरे की जगह सौंफ का प्रयोग करना चाहिए।
गर्म नींबू पानी के फायदे और नुकसान
गर्म पानी में नींबू का रस मिला कर पीना वजन कम करने में मददगार होता है। नींबू विटामिन सी का स्रोत होता है और यह ड्रिंक आपके हाइड्रेशन के लिए काफी अच्छी रहती है। अगर आपको पाचन समस्याएं जैसे कब्ज आदि है तो भी यह ड्रिंक आपकी काफी मदद कर सकती है। एक्सपर्ट के अनुसार नींबू एक प्राकृतिक डायरेटिक माना जाता है इसलिए हो सकता है इसका सेवन करने से आपको बार बार बाथरूम जाना पड़े जो काफी डिस्टर्ब कर सकता है।
तो कौन सी है बेहतर ड्रिंक
वैसे तो दोनों ही ड्रिंक्स के अपने अपने लाभ और नुकसान हैं। लेकिन दोनों में से किसी एक को चुनना पड़े तो तो नींबू पानी वाली ड्रिंक अधिक फायदेमंद है क्योंकि इसे आप सारा साल पी सकते हैं। इसके ज्यादा साइड इफेक्ट भी नहीं हैं। मेथी और जीरे की ड्रिंक को गर्मियों में नहीं पिया जा सकता। इसलिए सर्दियों के दौरान आप मेथी वाली ड्रिंक ट्राई कर सकते हैं और गर्मियों के दौरान नींबू पानी वाली ड्रिंक बेस्ट है। दोनों ड्रिंक्स को ऐसे ही किसी किसी मौसम में बदल बदल कर पीते रहेंगे तो ज्यादा लाभ मिल पाएंगे।
Updated on:
20 Dec 2021 02:08 pm
Published on:
20 Dec 2021 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
