10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Health tips: जाने क्यों पड़ता है हमारा शरीर बीमार

हमारा शरीर हमेशा एक जैसा नहीं मेहसूह करता हैं। कभी कभी हम अपने हेल्थ में कुछ वीक और बीमार भी फील करते हैं। क्या आपको पता है की आपका शरीर कभी कभी बीमार क्यूं पढ़ जाता है।

2 min read
Google source verification
Health tips: जाने क्यों पड़ता है हमारा शरीर बीमार

why we fall sick

नई दिल्ली। असंतुलित आहार का सेवन यदि हम दिन-प्रतिदिन वही गलतियां करते रहते हैं, तो परिणाम हमारे शरीर में कहर ढा सकते हैं। जब हम ये गलतियां करते हैं तो यह हमें बड़ी बात नहीं लगती है । लेकिन इसे बार-बार करने से हमारे शरीर और दिमाग पर बुरा और अक्सर लंबे समय तक चलने वाले नकारात्मक प्रभाव पैदा होते हैं।आइए इनके बारे में विस्‍तार से आर्टिकल के माध्‍यम से जानें। हम बीमार क्यों पड़ते हैं? क्या हम खुद को बीमार होने से बचा सकते हैं? इस तरह के सवाल आपके मन में अवश्य ही कई बार आए होंगे। इन सवालों के बारे में हम सब का अपना अलग नजरिया है।

बीमार होने का मतलब क्या है
किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य में गिरावट को हम बीमारी कहते है। यह एक ऐसी स्थिति हो सकती है जब हमारा शरीर हल्की या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो। इसमें हमारे शरीर या शरीर के अन्य हिस्सों में हल्का या गभीर समस्या, दर्द या अन्य कष्ट हो सकते है। लम्बे समय तक बीमार होने के कारण हमारे शरीर के अंग असामान्य हो जाते है, जिसके कारण कभी-कभी मृत्यु भी हो सकती है।

स्वच्छता
हम सभी यह जानते हैं कि इस धरती पर लाखों रोग जनक कारक है। इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी वयक्तिगत स्वच्छता को बनाये रखे ताकि हम खुद को बीमार होने से बचा सकें। खाने से पहले और शोचालय के उपयोग के बाद अच्छी तरह से साबुन से हाथ धोना, फल और सब्जियों को धोने के बाद ही उपयोग करना, रोजाना नहाना इत्यादि हमारी व्यक्तिगत स्वच्छता को बनाये रखने के मुख्य तरीके हैं। अगर हम इन सबमें जरा सी भी लापरवाही बरतते हैं तो रोगजनक चीजें हमारे शरीर में आसानी से प्रवेश कर सकते हैं और हमें बीमार कर सकते हैं। इन सबसे हमें सावधान रहना चाहिए और खुद को साफ रखना चाहिए ताकि हम इन सब आम बीमारियों से बच सकें।

मौसम में परिवर्तन
मौसमी बदलाव के नाम से भी जाना जाता है। परिनामा तब होता है जब स्थितियां सामान्य मौसम के विपरीत होती हैं, जैसे कि गर्मियों में ठंड लगना या सर्दियों में गर्मी लगना। परिनामा या कला भी आमतौर पर समय के प्रभावों और समय के साथ होने वाले प्राकृतिक शारीरिक परिवर्तन को संदर्भित करता है।


वीक इम्यूनिटी
इम्यून सिस्टम कमजोर होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि पहले से कोई बीमारी या फिर जरूरत से ज्यादा सिगरेट या शराब पीने की आदत। इसके अलावा पूरी नींद ना लेने और खराब खान-पान से भी इम्यून सिस्टम कमजोर होता है।इम्यून सिस्टम कमजोर होने से आप बार-बार बीमार पड़ सकते हैं और आपको ठीक होने में काफी वक्त लग सकता है। अगर आपमें ये 6 लक्षण दिखते हैं तो आपका इम्यून सिस्टम भी कमजोर है।

अनियमित दिनचर्या
कई लोगों की जीवन शैली इन दिनों व्यस्तता के चलते खराब हो गई है। नियमित व्यायाम नहीं करना, खानपान में गड़बड़ी, अधिक वसायुक्त आहार का सेवन करना, रातभर जागने के कारण कम नींद होना आदि सभी बीमारियों के मुख्य कारण होते हैं। इस कारण भी लोग बार-बार बीमार होते हैं।