24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रेन सर्जरी के दौरान गाए गीत…और उसे मिल गई नई जिंदगी

ब्रेन सर्जरी के दौरान मरीज रही संगीत में मग्न...डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक कर दिया इलाज...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sangeeta Chaturvedi

Jun 25, 2015



ब्रेन सर्जरी के दौरान मरीज रही संगीत में मग्न...डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक कर दिया इलाज...


डॉक्टर दिमाग की सर्जरी करते रहे और 34 वर्षीय मरीज सरिता (परिवर्तित नाम) मग्न होकर रबिन्द्र संगीत गाती रही। ये अविश्वसनीय सर्जरी हुई बेंगलूरु के एक अस्पताल में। सरिता पश्चिम बंगाल के बर्धवान की रहने वाली है और वह दिमाग के बाएं हिस्से में ट्यूमर का इलाज कराने के लिए बेंगलूरु आई थी।


जरूरी था दिमाग को एक्टिव रखना

सरिता की समस्या ऐसी जटिल थी, सर्जरी के वक्त उसके दिमाग का सक्रिय रहना बेहद जरूरी था। इसीलिए उसे बेहोश नहीं किया गया बल्कि सर्जरी शुरू करते ही डॉक्टरों ने उससे हफ्ते की सभी दिन, साल के सभी महीने या ऐसे ही अन्य सामान्य सवाल करने शुरू कर दिए। इसी बीच सरिता ने रबिन्द्र संगीत का गायन शुरू कर दिया। इसमें वह पूरी तरह मग्न हो गई। सरिता की सर्जरी सफलता पूर्वक पूरी हो चुकी है और वह जल्द ही घर जा सकेगी।


मरीज सरिता...

मैंने कई डॉक्टरों से इलाज कराया, कोई लाभ नहीं मिला। बेंगलूरु में पहली बार बिना बेहोश किए होने वाली सर्जरी के बारे में सुना। डॉक्टरों ने भरोसा दिलाया और मैंने भी हिम्मत जुटाई। खुश हूं कि सर्जरी सफल रही।


न्यूरोसर्जन डॉ.भटेजा...

सरिता का दिमाग यदि सर्जरी के वक्त सक्रिय अवस्था में न रहता तो वह बोलने की शक्ति खो सकती थी। पहले भी ऐसे ऑपरेशन हो चुके हैं, इसलिए हमें पता था ये सफल होगा।