
Back Pain yoga: Include these 5 yogasanas in your daily routine to get relief from back pain
Back Pain yoga : आज के समय में कमर दर्द से ज्यादातर लोग परेशान नजर आते हैं। इसका कारण खराब दिनचर्या और खराब खानपान माना जाता है, इसके कारण उनको इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसका एक कारण यह भी है सफाई के दौरान झुकने या भारी वस्तुओं को उठाने से भी यह समस्या हो जाती है। जब हम गलत तरीके से बैठते हैं तब भी हमें इस समस्या का सामना करना पड़ जाता है। कमर दर्द (Back Pain Yoga) की समस्या होने पर हमें कई तरीके की समस्या भी होने लगती है।
आज हम आपके लिए कुछ योगासन लाए है जिसके माध्यम से आप कमर दर्द की समस्या से राहत पा सकते हैं। इन योगासनों से मांसपेशियों को आराम मिलता है और लचीलापन बढ़ता है। यदि आप इनका नियमित तौर पर अभ्यास करते हैं तो रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है, जिससे कमर दर्द में राहत मिलती है।
शलभासन
इसे टिड्डी आसन के नाम से भी जाना जाता है। इस आसन को करने के लिए आपको पेट के बल लेटकर अपने दोनों पैरों और छाती को ऊपर उठाना होता है। यह आसन पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करता है और उनमें लचीलापन बढ़ाता है। इसका नियमित अभ्यास कमर दर्द (Back Pain Yoga) से राहत प्रदान करता है।
मार्जरी आसन
इस आसन को करने के लिए सबसे पहले वज्रासन में बैठें। इसके बाद, अपने दोनों हाथों पर हल्का-सा दबाव डालते हुए हिप्स को ऊपर उठाएं और पैरों के घुटनों के बीच 90 डिग्री का कोण बनाएं। यह आसन गर्दन, पीठ और रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाता है और दर्द को कम करने में मदद करता है।
बालासन करने के लिए पहले वज्रासन में बैठें, फिर दोनों हाथों को ऊपर उठाते हुए उन्हें पीछे की ओर ले जाएं और आगे झुकते हुए सिर को जमीन पर रखें। यह आसन कंधों, पीठ, गर्दन, कमर और कूल्हों को विश्राम प्रदान करता है और तनाव को कम करता है।
भुजंगासन : Back Pain Yoga
भुजंगासन करने के लिए पेट के बल लेटें और अपने हाथों को कंधों के समीप रखें, फिर शरीर को ऊपर की ओर उठाएं। यह आसन पाचन तंत्र को सुधारने में मदद करता है, वजन कम करने में सहायक होता है, कमर की मांसपेशियों को मजबूत करता है और दर्द से राहत प्रदान करता है।
अर्धमत्स्येन्द्रासन : Back Pain Yoga
इस आसन को करने के लिए पहले जमीन पर दंडासन की स्थिति में बैठें। फिर अपने हाथों से जमीन को दबाते हुए बाएं पैर को मोड़ें और दाएं घुटने के ऊपर से लाकर बाएं पैर को जमीन पर रखें। यह आसन आपके बाहों, कंधों, कमर और गर्दन के दर्द और अकड़न को कम करने में मदद करता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
05 Nov 2024 12:00 pm
Published on:
05 Nov 2024 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
