14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health tips: पेशाब का रंग बताता है आपके सेहत का हाल

क्या आपको पता है किस प्रकार से आपके पेशाब के रंग पर आपके सेहत का हाल जुड़ा है। आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर आपको जानकारी देने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
health depends on urine-colour

Health tips: पेशाब का रंग बताता है आपके सेहत का हाल

नई दिल्ली। यूरिन किडनी के थ्रू हमारे बॉडी से टॉक्सिक एलिमेंट को बाहर निकालकर प्योर करता है। जितना ज्यादा हाइड्रेटेड आप रहेंगे । उतना ज्यादा प्योरिटी आपकी बॉडी में आएगी। आज के इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं किस प्रकार से यूरिन के रंगों के कारण आपके स्वास्थ्य का हाल बदल सकता है। अधिक से अधिक पानी पीना इसलिए हमारे लिए अनिवार्य है ताकि हम अपने बॉडी को पूरी तरीके से हाइड्रेटेड रख सके।

पीले रंग का समावेश
यदि आपके पेशाब में पीले रंग का समावेश हो रहा है । और वह हल्का पीला दिख रहा है । तो यह बताता है कि आप पूरी तरीके से स्वस्थ हैं पर यह हल्का पीला रंग ही होना चाहिए।

पीला
पूरी तरीके से येलो यूरीन आपको इंडिकेट करता है कि आपके बॉडी को हाइड्रेशन की जरूरत है ।और आपको पानी पीना चाहिए । इससे बचने के लिए आप अपने डाइट में तरल पदार्थ का अधिक सेवन कर सकते हैं।

पीलापन का गहरा होना
अकसर ऐसा तब होता है जब आप किसी मेडिसिन का उपयोग कर रहे हो। दवाई का असर आपके यूरिन को डार्क येलो में कन्वर्ट कर देता है।

यह भी पढ़े-खीरे में छुपे हैं सेहतमंद होने के गुण

रंग में लाल गुलाबी का मिश्रण होना

यूरिन में अगर लाल यह गुलाबी रंग आ रहा है तो हो सकता है आपके डाइट में चुकंदर या फिर गाजर का उपयोग अधिक हो रहा हो। अगर ऐसे खाद्य पदार्थ का सेवन आपने नहीं किया है। तो यह यूरिन में खून के आने का संकेत है। आपको जल्द से जल्द डॉक्टर को संपर्क करना चाहिए।
ज्यादातर स्थिति में लोग अपना इलाज स्वयं करने लगते हैं । परंतु आपको ऐसा नहीं करना चाहिए । किसी भी प्रकार की शंका होने पर डॉक्टर से संपर्क करें और अपने यूरिन का टेस्ट जरूर करवाएं।