
Work Stress
नई दिल्ली: Tips to reduce Work Stress: ऑफिस या वर्क लाइफ से संबंधी ऐसे कई कारण हैं जो हमें शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक रूप से प्रभावित कर सकते हैं जैसे - ओवरटाइम करना, काम का प्रैशर और तनाव, कम सैलरी, ऑफिस में भेदभाव आदि। यहां तक कि लंबे समय तक बैठे रहना और फिजिकल एक्टिविटी न करना शारीरिक के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। इसलिए आज हम आपको काम से जुड़े तनाव को कम करने के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं। जिनका यूज आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा।
1. काम के साथ न कहना भी सीखें
किसी भी ऑफिस में काम करते समय प्रैशर महसूस होना एक सामान्य सी बात है। कभी-कभी काम इतना ज्यादा होता है कि वर्किंग आवर्स पता ही नहीं लगते हैं। ऐसे में अपना काम करें, मगर अपनी सीमाएं निर्धारित करें और अतिरिक्त काम को न कहना भी सीखें।
2. काम के बीच में ब्रेक जरूर लें
काम के बीच में ब्रेक लेना बहुत जरूरी होता है, लेकिन कई लोग ज्यादा काम के चलते ब्रेक लेना ही भूल जाते हैं। आपको ऐसा नहीं करना है। भले ही काम कितना भी ज्यादा हो 5-10 मिनट के लिए काम से ब्रेक जरूर लें। इसके लिए आप ऑफिस में वॉक करें या किसी भी काम या फाइल्स देने के लिए खुद जाएं। जितना हो सकें कोशिश करें एक्टिव रहने की। ऐसा करना आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा।
3. अपने बॉस को बताएं परेशानी
अगर ऑफिस में किसी बात से परेशान या आपके साथ किसी तरह का भेदभाव हो रहा है, तो बिना डरे इसके बारे में अपने बॉस के बात करें। उनके सामने अपनी बात रखें। वहीं, अगर आप स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं तो, काम से एक या दो दिन का ऑफ लें, ये आपके लिए अच्छा रहेगा।
Updated on:
20 Sept 2021 08:53 pm
Published on:
20 Sept 2021 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसेहत के सवाल जवाब
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
