11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गैंगस्टर अशोक राठी की पत्नी के हत्यारे गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने गुडगांव में गैंगस्टर अशोक राठी की पत्नी की हत्या के मामले में तीन हत्यारों को गिरफ्तार करने

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Oct 02, 2016

sunk caught

sunk caught

चण्डीगढ। हरियाणा पुलिस ने गुडगांव में गैंगस्टर अशोक राठी की पत्नी की हत्या के मामले में तीन हत्यारों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 2 सितंबर, 2016 को सुषमा पत्नी अशोक राठी निवासी गांव अलीपुर गुडगांव की सुबह के समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में संलिप्त आरोपियों को पकडऩे एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने कल 30 सितंबर, 2016 को इस हत्याकांड में शामिल रहे तीन आरोपियो को काबू किया जिन्होने पूछताछ के दौरान अपना नाम व पता दीपक उर्फ दीपू पुत्र फूल सिंह निवासी गांव सिंधरावली, संजीत पुत्र अमर सिंह निवासी गांव राठीवास और ललित कटारिया पुत्र राजकपूर निवासी गांव 8 बिस्वा गुडग़ांव गांव बताया।

उन्होंने बताया कि आरोपियो से पूछताछ पर खुलासा हुआ कि मृतका सुषमा का पति अशोक राठी हत्या के केस में भोंडसी जेल में बंद है। अशोक राठी को अपनी पत्नी सुषमा के चरित्र पर शक था। अशोक राठी ने अपनी पत्नी सुषमा को मारने के लिए सुपारी दे रखी थी। जिस पर संजीत कटारिया ने इस काम के लिए दीपक व ललित कटारिया को तैयार किया।

जिन्होंने योजना बनाकर सुषमा की हत्या उस समय कर दी जब वह 02 सितंबर, 2016 को सुबह के समय अपनी लडकी को स्कूटी पर स्कूल बस में छोडने के लिए सोहना रोड पर आई थी। वारदात में प्रयुक्त की गई सैन्ट्रो गाडी फरीदाबाद से चोरीशुदा थी तथा वारदात करने उपरान्त इन्होंने उस गाडी को गांव धतीर जिला पलवल में सबूतों को नष्ट करने की नीयत से जला दिया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जली हुई गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि मुकदमा में आरोपी छतरपाल उर्फ भूरू पुत्र यशपाल निवासी भौडाकला तथा अशोक राठी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इनसे पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि संजीत राठी इससे पहले भी कई वारदातो में संलिप्त रहा है।

ये भी पढ़ें

image