27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैप्टन मार्वल की इस एक्ट्रेस ने किए हैरान कर देने वाले बड़े खुलासे, लोग मारते थे ऐसे ताने..

हाल ही में उन्होंने एक इवेंट के दौरान कई खुलासे किए हैं।

2 min read
Google source verification
brie larson

brie larson

मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों ने भारत सहित पूरी दुनिया में धमाल मचा रखा है। मार्वल स्टूडियोज की फिल्में बॉक्स आॅफिस पर अच्छा कलेक्शन करती हैं। अब जल्द ही इसकी एक और नई फिल्म 'कैप्टन मार्वेल' आने वाली है। फिल्म में ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ब्री लार्सन मुख्य किरदार निभा रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक इवेंट के दौरान कई खुलासे किए हैं।

बता दें कि कैप्टन मार्वेल एमसीयू की पहली ऐसी महिला सुपरहीरो है जो जंग खुद ही अपनी हिम्मत पर लड़ रही है। इवेंट के दौरान लारसन से कई सवाल पूछ गए। अभिनेत्री महिला अधिकारों के लिए भी लड़ती रही हैं। ऐसे में उनसे सवाल पूछा गया कि आपकी निजी सोच ने इस किरदार को कितना प्रभावित किया है? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरा मानना है कि हर अभिनेता के भीतर कुछ तो ऐसा होना चाहिए जो उनके सिनेमा में भी झलके। इससे आपके किरदार पर दर्शकों का भरोसा बढ़ता है।। मैंने इस किरदार के लिए नौ महीने जबर्दस्त ट्रेनिंग ली है और फिल्म की शूटिंग में 75 दिन और लगे। वहीं तकरीबन पूरा एक साल मेरे जीवन का इस फिल्म को समर्पित रहा है।'

एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में लारसन ने बताया कि उन्होंने जब इस फिल्म के लिए जिम ट्रेनिंग शुरू की तो लोग मुझे ताना मारते थे कि इतना वजन तुम उठा नहीं पाओगी। अभिनेत्री ने कहा कि हालांकि अपनी किसी भी खूबी को अपना हथियार बना लेना ठीक है पर वजन उठाने वाली बात को भी चुनौती के तौर पर लिया। अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने घंटों जिम में ट्रेनिंग की। कई क्विंटल वजन उठाने की कोशिश की और अब वह सारे वजन झटके में उठा लेती हैं।