
jennifer aniston
हर इंसान की कोई ना कोई ऐसी आदत होती ही है जो उसे दूसरों से जुदा करती हैं। हालांकि हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एऩिस्टर की एक आदत के बारे में जानकर आप चकरा जाएंगे। दरअसल एक टीवी प्रोग्राम में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें न्यूड होकर टीवी देखना पसंद है।
इंटरव्यू में किया खुलासा
जेनिफर ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया है। न्यूज डॉट कॉम की खबर के मुताबिक एक्ट्रेस ने यह बात ‘द एलेन डीजेनेरेस शो’ के दौरान की। दरअसल शो की होस्ट एलेन डीजेनेरेस ने जेनिफर से सवाल किया था कि ‘आप नहाने, प्यार करने और स्विमिंग करने के अलावा और कौन सा काम है जो न्यूड होकर करना पसंद करती हैं?’ इस पर स्टार ने जवाब दिया, “मुझे न्यूड होकर टीवी देखना पसंद है”।
हैरान हुई एंकर
यह जवाब सुनकर एलेन ने हैरान होकर वापस पूछा, ‘आप नेकेड होकर टेलिविजन देखती हैं?’ तो गेस्ट ने जवाब दिया, ‘हां क्या यह अजीब है? रात में आप जब बिस्तर में होते तो टेलिविजन देखते हो।’49 वर्षीय एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म डंपलिन के प्रमोशन के लिए ‘द एलेन डीजेनेरेस शो’ में शामिल हुईं थी।
Published on:
11 Dec 2018 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
