
Paris Hilton
सोशलाइट पेरिस हिल्टन का कहना है कि उनके पास अभी प्यार के लिए समय नहीं है क्योंकि वह किसी को खोजने और सेट होने के लिहाज से बहुत व्यस्त हैं। हिल्टन (38) ने पिछले साल नवंबर में अभिनेता क्रिस जिल्का के साथ अपनी सगाई तोड़ दी थी।
हिल्टन ने मीडिया को कहा, 'मेरे पास अभी प्यार करने के लिए समय नहीं है। मेरे पास शायद ही अपने लिए समय हो। मैं वर्ष में 250 दिन लगातार यात्रा करती हूं। घर में मुश्किल से रह पाती हूं। इसलिए अभी केवल अपने आप, व्यवसाय और अपने दोस्तों पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं।'
रिपोर्ट के अनुसार पेरिस हिल्टन एक बार अपने ब्वॉयफ्रेंड को धोखा देते हुए पकड़ी गई थीं। एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन जब कैड माइकल को डेट कर रही थी तो उस समय वे निक कार्टर के साथ अफेयर करती हुई पकड़ी गईं। कैड की शादी भी उस समय सोफिया बुश से शादी हुई थी।
Updated on:
04 Mar 2019 04:03 pm
Published on:
04 Mar 2019 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
