17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संबंध बनाने को किया मजबूर… 31 साल बाद एक्ट्रेस ने खोला राज, बयां किया उस काली रात का खौफनाक किस्सा

फेमस एक्ट्रेस शेरोन स्टोन (Sharon Stone) ने हाल ही में 31 साल पहले का एक किस्सा सुनाना है, जिसमें उन्होंने उस काली रात के बारे में बताया कि जब फिल्म प्रोड्यूसर ने उन्हें को-स्टार के साथ सोने के लिए मजबूर किया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Mar 13, 2024

sharon stone opens up about casting couch

जब को-स्टार के साथ रात बिताने के लिए प्रोड्यूसर ने शेरोन स्टोन को किया था मजबूर...

हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस शेरोन स्टोन (Sharon Stone) ने हाल ही में कास्टिंग काउच (Casting Couch) के अपने अनुभव के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सालों बाद शेरोन स्टोन ने उस फिल्म प्रोड्यूसर के बारे में खुलकर बताया, जिसने उन्हें अपने को-स्टार के साथ एक रात बिताने के लिए कहा था।


शेरोन स्टोन ने बताया कि यह किस्सा साल 1993 का है, जब वो फिल्म 'स्लिवर' की शूटिंग कर रहीं थीं। उन्होंने कहा, "'स्लविर' फिल्म के प्रोड्यूसर रॉबर्ट इवांस (Robert Evans) थे। फिल्म की शूटिंग के समय मुझे सेट पर होना चाहिए था, लेकिन प्रोड्यूसर ने मुझे ऑफिस में बुलाया था। प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा कि अच्छे प्रदर्शन के लिए मुझे अपने को-स्टार बिली बाल्डविन (Billy Baldwin) के साथ रात बितानी चाहिए। प्रोड्यूसर को लगता था कि अगर मैं को-स्टार के साथ एक रात बिताती और इंटीमेट होती तो फिल्म में हमारी कैमिस्ट्री अच्छी दिखती।"

यह भी पढ़ें:
तलाक के 6 महीने बाद इस लड़की को Kiss करते दिखे ये पॉप सिंगर, यहां देखें वायरल फोटो

बता दें कि प्रोड्यूसर रॉबर्ट इवांस अब इस दुनिया में नहीं हैं। 2019 में उनका निधन हो चुका है। शेरोन ने इससे पहले 2021 में 'द ब्यूटी ऑफ लिविंग ट्वाइस' में इस घटना का जिक्र किया था, लेकिन उस समय उन्होंने प्रोड्यूसर का नाम नहीं बताया था।

यह भी पढ़ें:
एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी का निधन, ऐसी हालत में मिली डेड बॉडी


शेरोन आगे कहती हैं, "मुझे लगता है कि मुझे इस पर एक बुक लिख देनी चाहिए थी। यह काफी मजेदार हो सकता था। हालांकि, शेरोन के इन आरोपों को बिली बाल्डविन ने खंडन कर दिया है।"

यह भी पढ़ें:
पति से तलाक के बाद प्रेग्नेंट हुई ये एक्ट्रेस, शेयर की बेबी बंप की फोटो


शेरोन स्टोन ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। और उन्हें ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब और एमी अवॉर्ड भी मिल चुका है। इसके अलावा वह बोल्ड फिल्म को लेकर इंडिया में भी काफी पॉपुलर हैं।