24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॅालीवुड सिंगर संग फोटोशूट कराने पर ऐश्वर्या हुईं TROLL! लोगों ने कहा- एडिट की हैं तस्वीरें!

हॅालीवुड सिंगर संग फोटोशूट कराने पर ऐश्वर्या हुईं TROLL! लोगों ने कहा- एडिट की हैं तस्वीरें!

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 03, 2018

हॅालीवुड सिंगर संग फोटोशूट कराने पर ऐश्वर्या हुईं TROLL! लोगों ने कहा- एडिट की हैं तस्वीरें!

बॅालीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल में हॉलीवुड सिंगर फैरेल विलियम्स के साथ वोग मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया। लेकिन तस्वीरें साझा होते ही लोंगों ने इन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह तस्वीरें फोटोशॅाप की गई हैं।  

हॅालीवुड सिंगर संग फोटोशूट कराने पर ऐश्वर्या हुईं TROLL! लोगों ने कहा- एडिट की हैं तस्वीरें!

वहीं कुछ फैंस इन तस्वीरों की तारीफ कर रहे हैं। इन फोटोज में ऐश्वर्या का लुक देखने लायक है। वह तस्वीरों में ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। वहीं अमेरिकन रैपर फैरेल कलरफुल लुक में दिखाई दे रहे हैं।  

हॅालीवुड सिंगर संग फोटोशूट कराने पर ऐश्वर्या हुईं TROLL! लोगों ने कहा- एडिट की हैं तस्वीरें!

खास बात यह है कि ऐश की यह तस्वीरें अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी साझा की हैं।  

हॅालीवुड सिंगर संग फोटोशूट कराने पर ऐश्वर्या हुईं TROLL! लोगों ने कहा- एडिट की हैं तस्वीरें!

इन दिनों ऐश्वर्या अपनी आगामी फिल्म 'फन्ने खां' के आखिरी कुछ शूट्स में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह एक सिंगर की भूमिका अदा कर रही हैं। आखिरी बार ऐश एक्टर रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल ' में नजर आईं थीं।  

हॅालीवुड सिंगर संग फोटोशूट कराने पर ऐश्वर्या हुईं TROLL! लोगों ने कहा- एडिट की हैं तस्वीरें!

इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक ऐश्वर्या जल्द ही 1967 की क्लासिक फिल्म ‘रात और दिन’ के रीमेक में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह संजय दत्त की मां एक्ट्रेस नरगिस दत्त का निभाया किरदार अदा करेंगी।