
'पीएम मोदी बायोपिक' और 'इंडियाज मोस्ट वाॅन्टेड' को पीछे छोड़ 'अलादीन' निकला आगे, तीन दिन में कमा डाले इतने करोड़
Aladdin box office collection day 3: पिछले हफ्ते ही बॉलीवुड फिल्म 'PM Narendra Modi' और 'India's Most Wanted' के साथ हॉलीवुड फिल्म 'Aladdin' रिलीज हुई थी। दर्शकों को यह मूवी काफी पसंद आ रही है। गौर करने वाली बात यह है की ये 'अलादीन' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दोनों हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ती नजर आ रही हैं। अबतक फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर करीब 18 करोड़ की कमाई कर ली है।
जी हां, रिपोर्ट की मानें तो 'अलादीन' ने ओपनिंग डे पर4.15 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं शनिवार को इसे वीकेंड का फायदा मिला और फिल्म ने 6.25 करोड़ की कमाई कर ली। रविवार को 'अलादीन' ने 7.50 करोड़ की कमाई की। तो कहा जा सकता है की दर्शकों को यह फिल्म पसंद आ रही है।
गौरतलब है की 'अलादीन' में विल स्मिथ के अलावा मेना मोसॉड,नाओमी स्कॉट,नाविद नेगाहबान हैं। गाय रिची ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
वैसे तो अलादीन और जिनी की कहानी सदियों से लोग जानते हैं। इससे पहले डिज्नी ने इसपर एक ऐनिमेटेड सीरीज भी बनाई थी जिसे काफी पसंद किया गया था।
Published on:
28 May 2019 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
