
Ali Fazal
अभिनेता अली फजल फिलहाल हॉलीवुड के अपने नए वेंचर की तैयारी में जुटे हैं लेकिन अभी इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। अली अपने हॉलीवुड वेंचर को लेकर लगातार कई वर्क मीटिंग्स में भी भाग ले रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से हॉलीवुड में अपने डेवलपमेंट को लेकर अली कई बार सुर्खियों में रहे हैं। एल ए में इस एक्टर ने हॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों से भी मुलाकात की। वह हर साल आयोजित होने वाले हॉलीवुड ब्यूटी अवॉर्ड्स में भी शामिल हुए, जो हेयर, ब्यूटी और डिजाइन के बेहतरीन टैलेंट को सम्मानित करने का एक वार्षिक फोरम है, और इसमें अली को एक अवॉर्ड प्रजेंटर के तौर पर चुना गया।
इस कार्यक्रम में अली ब्रिटनी स्पीयर्स, सैमुएल एल. जैक्सन जैसे आइकॉन से मिलकर काफी उत्साहित थे। विक्टोरिया एंड अब्दुल में अली के रोल की प्रशंसा करने वाले सैम्युएल एल. जैक्सन ने उनकी खूब तारीफ की।
इस एक्सपीरियंस के बारे में बताते हुए अली कहते हैं, 'यह किसी सपने की तरह था। अवॉर्ड शो के दौरान डिनर के समय हम सभी एक ही टेबल पर थे। दरअसल, ब्रिटनी बचपन से ही मेरी आइकन रही हैं। सैमुएल एल. जैक्सन और मेरी टीम एक ही थी, इसलिए यह मीटिंग कुछ देर के लिए पेन्डिंग थी। मैं केवल इतना कह सकता हूँ कि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। मेरी फिल्म विक्टोरिया एंड अब्दुल में उन्हें मेरा परफॉर्मेंस अच्छा लगा। सचमुच यह मेरी लाइफ के सबसे अच्छे कॉप्लीमेंट में से एक है। मुझे लगता है कि इन चीजों को केवल महसूस किया जा सकता है। मैंने उनसे अगली बार सेट पर साथ मिलकर काम करने की उम्मीद जताई।'
अली फजल ने दो न्यू-कमर, अर्थात् क्रिस्टीन माल्दोनाडो और ओलिविया हॉल्ट को 2018 न्यू ब्यूटी अवॉर्ड प्रदान किये। टाइमलेस ब्यूटी के लिए फिनाले अवार्ड जेन सेईमुर, उर्फ बॉन्ड गर्ल को दिया गया। बता दें कि अली फजल बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
Updated on:
28 Feb 2018 04:42 pm
Published on:
27 Feb 2018 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
