21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amy Winehouse: जिसे दुनिया की स्टार कहा जा रहा था, उसकी 27 साल की उम्र में ऐसी बुरी हालत? रुलाती है एमी की कहानी

Amy Winehouse: एमी ने प्रोफेशन में जितना नाम कमाया, निजी जिंदगी में उतने ही परेशानी और बदनाम भी पाई।

2 min read
Google source verification
amy_wine_house.jpg

Amy Winehouse: साल 2008 में अमेरिका में ग्रैमी पुरस्कारों का ऐलान हुआ था। जिस ब्रिटिश सिंगर एमी वाइनहाउस को प्रोग्राम में आने का वीजा नहीं मिला, उसने 5 अवार्ड जीते और छा गईं। उनको सॉन्ग के लिए, साल का रिकॉर्ड और बेहतरीन कलाकार का अवार्ड मिला। ब्रिटिश गायिका एमी 2006 में रिलीज हुए अपने रिकॉर्ड-ब्रेकिंग आर एंड बी एल्बम, बैक टू ब्लैक से दुनियाभर में छाए हुए थे। इस एल्बम की 10 मिलियन कॉपियां बिकी थीं। दूसरी तरफ एमी नशा मुक्ति केंद्रों में समय गुजार रही थीं कि किसी तरह से उनकी नशे की लत छूट जाए।


सेनसेशन थीं वाइनहाउस
वाइनहाउस यकीनी तौंर पर सेनसेशन थीं। उनका खास अंदाज का आईलाइनर, उनके शरीर पर बने टैटू, उनका गाने चलने के अंदाज और शराब की लत ने भी दुनियाभर में मशहूर कर दिया था। उनको कम उम्र में ही ऐसी मकबूलियत मिली कि दुनिया की बड़ी स्टार उनको कहा जाने लगा।

एमी को सुनने के लिए लाखों की भीड़ जुटा करती थी। IMAGE CREDIT:

स्टेज पर भी पीने लगी थीं शराब
एमी को दुनियाभर में बुलाया जाता था लेकिन नशे की लत उनको अक्सर शर्मिंदा करा देती थी। वो कई बार नशे में स्टेज पर चली जाती थीं। एक बार तो सर्बिया में वो नशे में स्टेज पर कुछ देर तक बड़बड़ाती रहीं फिर धीरे से चली गईं। एमी वाइनहाउस ने ब्लैक फील्डर से शादी की थी लेकिन उनका रिश्ता आखिरी दिनों में बहुत अच्छा नहीं था। एमी को नशे की आदी बनाने में उनके पति का हाथ होने की बात कई लोगों ने कही।

ग्रेमी और ब्रिट अवार्ड विजेता इस गायिका ने शराब और ड्रग्स की लत के चलते बहुत मुश्किल वक्त बिताया। नशे की लत दूर करने के लिए वो कुछ समय एक नशा मुक्ति केंद्र में भी रहीं लेकिन शराब उनके शरीर को खा गई। आखिरी कुछ महीनों में एमी का शरीर ऐसा हो गया था कि उन्हें देखकर ये कहना मुश्किल था कि उनकी उम्र 27 साल है।

एमी अपने आखिरी दौर में कुछ ऐसे दिखने लगी थीं। IMAGE CREDIT:


14 सितंबर 1983 में पैदा हुई एमी महज 27 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गई। 23 जुलाई 2011 में लंदन के अपने घर में उनकी लाश मिली। माना गया कि उनकी मौत ड्रग के ओवरडोज के चलते हुई। एमी के जाने पर उनके गाने रिलीज करने वाली कंपनी ने कहा था कि एक बड़ा स्टार हमने खो दिया है।

यह भी पढ़ें: तस्वीरें- उर्फी जावेद से भी चार कदम आगे निकलीं उनकी बड़ी बहन उरुसा, सब हदें-सरहदें तोड़ डालीं