एंजेलिना जोली ने कवि अमांडा गोर्मन को दिया ट्रिब्यूट
लखनऊPublished: Oct 01, 2021 09:45:26 pm
एंजेलीना जोली ने गुरुवार रात राष्ट्रीय युवा कवि पुरस्कार विजेता अमांडा गोर्मन को वैराइटी पावर ऑफ वूमेन सम्मान से सम्मानित करते हुए एक मार्मिक और सशक्त ट्रिब्यूट दिया।


एंजेलिना जोली ने कवि अमांडा गोर्मन को दिया ट्रिब्यूट
सुपरस्टार निर्देशक, अभिनेत्री, और मानवतावादी एंजेलीना जोली अपनी बेटी ज़हारा जोली-पिट के साथ बेवर्ली हिल्स समारोह में पहुंची। वो पहुंची थी कवि अमांडा गोर्मन को सम्मान देने के लिए - जिन्होंने जनवरी में राष्ट्रपति जो बिडेन के उद्घाटन पर देश को मोहित किया।