
इस सच्ची घटना पर आधारित है Annabelle-3 की ये भयानक कहानी, भारत में इस दिन होगी रिलीज
हॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्म सीरीज 'द कॉन्ज्यूरिंग' की तीसरी कड़ी भारत में रिलीज के लिए तैयार है। जी हां, फिल्म की रिलीज डेट और इसके नाम का ऐलान कर दिया गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने खुद फिल्म का टाइटल और इसकी रिलीज डेट जारी की है। फिल्म के तीसरे भाग का नाम है 'Annabelle Comes Home' ।
यह फिल्म 28 जून को रिलीज होगी और अब फैन्स को इसके ट्रेलर का इंतजार है। इस मूवी में मैकेना ग्रेस, मैडिसन इज्मैन, पैट्रिक विल्सन और वेना फर्मिगा जैसे बड़े स्टार्स अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
View this post on InstagramOn June 28, #AnnabelleComesHome.
A post shared by Annabelle Comes Home (@annabellemovie) on
पैट्रिक और वेरा फिल्म में एड और लॉरिन का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म का निर्देशन गैरी डॉबरमैन करेंगे।
गौरतलब है की फिल्म Annabelle के पहले पार्ट का निर्देशन जॉन आर. लियोनेटी ने किया था और दूसरे पार्ट का निर्देशन डेविड सैंडबर्ग ने किया। उम्मीद करते हैं की पिछले भाग की तरह ये फिल्म भी दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब रहे।
Published on:
16 Mar 2019 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
