
एनाबेल हैम के परिवार ने कहा है कि वो हमें समय से पहले छोड़ गई।
Annabelle Ham Passes Away: यूट्यूबर एनाबेल हैम की 22 साल की उम्र में मौत हो गई है। हैम ने कॉलेज लाइफ को सोशल मीडिया के जरिए दिखाकर खूब लोकप्रियता पाई थी। उनके फॉलोवर्स की संख्या लाखों में थी और उनको एक उभरती हुई स्टार कहा जा रहा था। एनाबेल हैम के परिवार ने बताया है कि 15 जुलाई को मिर्गी का दौरे पड़ने की वजह से उनकी जान चली गई। परिवार ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, हम इसे भारी मन से लिख रहे हैं। ऐनाबेले को मिर्गी का दौरा पड़ा और वह चली गई। हैम की मौत की पुष्टि केनेसॉ स्टेट यूनिवर्सिटी में उनके सोरोरिटी चैप्टरनेल ने भी की है। हालांकि सोसायटी ने उनकी मौत के कारण के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया है। सिर्फ मिर्गी का दौरा पड़ने की बात ही कही गई है।
बहन ने लिखा इमोशनल पोस्ट
हैम की बहन अमेलिया ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ''कभी-कभी मुझे समझ नहीं आता कि गॉड ऐसा क्यों करता है। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि यह कितना कठिन है। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक आप कभी नहीं सोचेंगे कि आपके साथ ऐसा कुछ होगा या हो सकता है। एनाबेल बहुत प्यारी थी। वह हमेशा खुश रहती थी और हर कमरे को रोशन करती थी। मुझे पता है कि वह हमेशा पूरी ज़िंदगी जीना चाहती थी। मुझे पता है कि वह इस समय स्वर्ग में नाच रही है।"
Updated on:
19 Jul 2023 11:36 am
Published on:
19 Jul 2023 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
