27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंदन में एड शीरन के साथ दिखे अरिजीत सिंह, तस्वीरें वायरल

Arijit Singh-Ed Sheeran: सोशल मीडिया पर फेमस बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह और अंग्रेजी गीतकार और एड शीरन की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Sep 16, 2024

ARIJIT SINGH

ARIJIT SINGH

Arijit Singh: मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने लंदन में म्यूजिकल शो में अंग्रेजी गीतकार और गायक एड शीरन के साथ प्रस्तुति की तस्वीरें शेयर की हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने इस कॉन्सर्ट की एक साथ कई फोटो शेयर कीं। उनकी इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। उन्हें तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

अरिजीत ने अपने इस पोस्ट पर कैप्शन दिया, "लंदन, कल रात इतने शानदार तरीके से आने के लिए शुक्रिया। प्यार और आभार। इस बेहतरीन पल के लिए एड शीरन का शुक्रिया।" उन्होंने इस पर दिल वाली इमोजी भी लगाई।

रॉकस्टार अवतार में नजर आए अरिजीत

अपने पोस्ट की पहली तस्वीर में वह एक रॉकस्टार अवतार में “शेप ऑफ यू” फेम सिंगर के साथ गिटार बजाते नजर आए। इस इवेंट के लिए अरिजीत ने सिल्वर जैकेट के साथ लाल रंग का बंदाना पहना था, जबकि एड अपनी पसंदीदा काली टोपी और काली टी-शर्ट और जींस पहने नजर आए।

दूसरी तस्वीर में एड अपने सदाबहार गानों पर नाचते हुए प्रशंसकों के साथ चक्कर लगाते नजर आ रहे थे, जबकि अरिजीत बड़े पर्दे पर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इसके अलावा अन्य तस्वीरें कॉन्सर्ट की हैं, जिसमें अरिजीत और एड एक साथ परफॉर्म करते हुए दर्शकों को यादगार अनुभव देते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों में उनके कॉन्सर्ट की थीम पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसमें बैकस्टेज कलाकारों को सेंटर स्टेज पर परफॉर्म करते हुए दिखाया गया है।

लंदन के बाद अरिजीत का यूके और यूरोपीय देशों का दौरा

लंदन के बाद अरिजीत का यूके और यूरोपीय देशों का दौरा 16 सितंबर को बर्मिंघम से शुरू होगा। इसके बाद, वह 19 सितंबर को रॉटरडैम और 22 सितंबर को मैनचेस्टर की यात्रा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि 18 साल की उम्र में अरिजीत ‘फेम गुरुकुल’ नामक रियलिटी शो में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए और छठे स्थान पर रहे थे। वह अपने शुरुआती दिनों में शंकर-एहसान-लॉय, मिथुन, मोंटी शर्मा और प्रीतम जैसे कई म्यूजिक डॉयरेक्टर्स के साथ काम करके फेमस हुए हैं।

अरिजीत ने गायक सैम भट्ट और मोहम्मद इरफान के साथ मिलकर ‘फिर मोहब्बत’ गाने से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसे 2011 की थ्रिलर-ड्रामा ‘मर्डर 2’ के लिए म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन ने कंपोज किया था।

यह भी पढ़ें:खुलासा: दीपिका पादुकोण के बाद ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्ट्रेस हैं प्रेग्नेंट, जल्द गूंजेगी किलकारी