
avenger-endgame-advance-booking-sites-crashed
भारत में इस समय लोगों में हॉलीवुड फिल्म avengers Endgame को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। Avengers सीरिज की आखिरी पार्ट होने की वजह से इस फिल्म को लेकर दर्शकों में पागलपन है। फर्स्ड डे फर्स्ट शो के लिए तो फैंस टिकट की कोई भी कीमत देने को तैयार हैं।
इस रविवार को इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है। देखते ही देखते चंद घंटों में फिल्म के सारे शोज फुल हो गए। एक-एक टिकट के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले ही दिन बुकिंग के दौरान Online Booking Site देश के कुछ हिस्सों में क्रेश हो गई। बताया जा रहा है कि इसका कारण टिकट बुक करने वालों का ज्यादा तादाद है जिसे साइट हैंडल नहीं कर पाया।
यह फिल्म 26 अप्रेल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। हाल में फिल्म के निर्देशक जो रूसो ने मुंबई में एक फैन ईवेंट का हिस्सा बने थे। जहां ए. आर. रहमान की आवाज से सजे एवेंजर्स एंथम को हिंदी में लॉन्च किया गया।
Updated on:
22 Apr 2019 01:09 pm
Published on:
22 Apr 2019 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
