22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोजाना करोड़ों कमा रही ‘एवेंजर्स’ के सामने ‘ब्लैंक’ और ‘सेटर्स’, पहले दिन तीनों फिल्मों के हिस्से में आई इतनी कमाई

देखना दिलचस्प होगा कि 'एवेंजर्स' की सुनामी में अभी और कौन-कौन सी फिल्में बहती हैं।

2 min read
Google source verification
avengers-endgame-blank-setters-box-office-collection

avengers-endgame-blank-setters-box-office-collection

इस हफ्ते सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हुई है। पहली फिल्म सनी देओल ( Sunny Deol ) और करण कपाणिया ( Karan kapadia ) स्टारर 'ब्लैंक' ( Blank ) है। यह एक संस्पेंस, थ्रिलर फिल्म है। वहीं दूसरी फिल्म है 'सेटर्स' ( Setters ) । इस फिल्म में अाफताब शिवदासनी, इशिता दत्ता लीड किरदार में हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फीकी साबित हुई हैं। दरअसल पिछले हफ्ते रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' की खुमारी उतरने का नाम नहीं ले रही है। इस वजह से किसी भी दूसरी फिल्म को दर्शक बहुत मुश्किल से नसीब हो रहे हैं।

अनुमान लगाया जा रहा है कि जहां एक तरफ ब्लैंक एक करोड़ के आस-पास का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है तो वहीं दूसरी तरफ सेटर तकरीब 60-80 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने का अनुमान है। बात करें एवेंजर्स की तो एवेंजर्स की तो यह फिल्म पहले हफ्ते में 250 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है। बात करें आठवें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्श की तो फिल्म ने करीब 12-15 करोड़ का बिजनेस किया है।

देखना दिलचस्प होगा कि 'एवेंजर्स' की सुनामी में अभी और कौन-कौन सी फिल्में बहती हैं। बता दें, अगले हफ्ते टाइगर श्रॉफ, अन्नया पांडे और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर रिलीज हो रही है। देखते हैं यह फिल्म एवेंजर्स का रोकने में कामयाब होती है कि नहीं ।