16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Avengers Endgame को लेकर फैंस में पागलपन, बुकिंग शुरू होते ही हाउसफुल हुए सभी शोज

बुकिंग शुरु होते ही कुछ ही देर में सुबर के सारे शोज तकरीबन हाउसफुल हो चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
avengers-endgame-first-day-all-shows-almost-housefull

avengers-endgame-first-day-all-shows-almost-housefull

लंबे समय से लोग Avengers Endgame का इंतजार कर रहे हैं। भारत में यह फिल्म 26 अप्रेल को रिलीज हो रही है। आज यानी की रविवार से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बुकिंग शुरु होते ही कुछ ही देर में सुबर के सारे शोज तकरीबन हाउसफुल हो चुके हैं।

पूरे देश में इस फिल्म को लेकर पागलपन देखने को मिल रहा है। इस फिल्म की टिकट आम फिल्मों की टिकटों से महंगी होने के बावजूद लोग धड़ाधड़ फिल्म की टिकट खरीद रहे हैं। बहुत कम ही देखने को मिला है कि बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटों के अंदर सारे शोज हाउसफुल हो जाए।

बता दें, Avengers Endgame इस सीरिज की आखिरी किस्त बताई जा रही है। पूरी दुनिया में इसे लेकर पागलपन है। भारत में भी यह उम्मीद जताई जा रही है कि य ह देश में बिगेस्ट हॉलीवुड ओपनर साबि त हो सकती है।