13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बाहुबली 2’ और ‘ठग्स…’ को पछाड़ ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने रचा बंपर ओपनिंग का इतिहास, पहले दिन की रिकॉर्ड कमाई, किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा

दुनिया भर के फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म की तारीफ की है। इसमें एक्शन, इमोशन, इफेक्ट्स, के साथ-साथ मनोरंजन के सभी तत्व मौजूद है।

2 min read
Google source verification
avengers-endgame-box-office-collection

avengers-endgame-box-office-collection

मोस्टअवेटेड हॉलीवुड फिल्म Avengers Endgame दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है। Avengers सीरिज की आखिरी पार्ट होने की वजह से लोगों में इस फिल्म को लेकर गजब का क्रेज देखा गया। हर एक फैंस विलेन थेनोस से होने वाली सुपरहीरोज की आखिरी लड़ाई का गवाह बनना चाहता था। लोगों की खुमारी देखकर फिल्म के ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स ने 24*7 फिल्म चलाने की परमिशन हासिल कर ली। जिसके बाद पूरे देश में इस मूवी को 2845 स्क्रीन्स मिली।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले ही दिन इतिहास रच दिया है। मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए फिल्म के कमाई के आंकड़े साझा किए हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म ने इतिहास रचते हुए 53.10 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है जो भारत में सबसे ज्यादा है। इस कमाई के साथ एंडगेम ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और बाहुबली जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर दिया है।

दुनिया भर के फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म की तारीफ की है। इसमें एक्शन, इमोशन, इफेक्ट्स, के साथ-साथ मनोरंजन के सभी तत्व मौजूद है। देखना दिलचस्प होगा कि एवेंजर्स एंडगेम बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।