
Avengers Endgame
मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) के एक प्रशंसक को पता था कि वह 'एवेंजर्स : एंडगेम' कैसे देखना चाहता है। इसके लिए उसने थियेटर डेट पर साथ गई अपनी गर्लफ्रेंड के लिए 'नो टॉयलेट' नियम बना दिया। सोशल मीडिया पर साइरिल नाम के इस प्रशंसक की कहानी खूब वायरल हो रही है। उसने अपनी गर्लफ्रेंड कैमिला रोज को पहले ही चेतावनी दे दी थी कि फिल्म देखने के दौरान वह शौचालय जाने और पॉपकोर्न लेने के लिए बीच में नहीं उठेगी।
कैमिला ने अपने बॉयफ्रेंड की 'सूची' को ट्विटर पर साझा किया है। सूची में लिखा है, 'हम पॉपकोर्न लेने के लिए लाइन में नहीं लगेंगे, कृप्या पहले से सारी व्यवस्था कर लें। तुम्हें फिल्म देखने के दौरान कुछ खाने की अनुमति नहीं है। मैं तुम्हें शौचालय जाने देने के लिए अपनी जगह से न हिलने वाला कोई विकल्प ढूंढे।'
इसके अलावा कैमिला को ट्रेलर और फिल्म के दौरान बात करने से भी मना किया गया था। इस ट्वीट के वायरल होने के बाद 'एवेंजर्स' के कई प्रशंसकों ने बॉयफ्रेंड का सर्मथन करते हुए इसे उचित ठहराया।
Published on:
27 Apr 2019 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
