22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलीज से पहले Avengers Endgame को तगड़ा झटका, फिल्म का ये अहम सीन हुआ लीक

स्क्रीनिंग में फिल्म की शुरुआती दस मिनट की क्लिप दिखाई गई है

less than 1 minute read
Google source verification
Avengers Endgame

Avengers Endgame

इन दिनों हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म avengers Endgame काफी सुर्खियों में है। दर्शक इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल में मेकर्स ने कॉन इवेंट के दौरान फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इस स्क्रीनिंग में फिल्म की शुरुआती दस मिनट की क्लिप दिखाई गई है। वहीं इस फिल्म का एक महत्तवपूर्ण सीन इंटरनेट पर लीक हो गया है।







यूट्यूब पर लीक हुई इस फिल्म की क्लिप में दिखाया गया है कि बचे हुए सभी सुपरहीरोज एक कमरे में हैं। इस दौरान कैप्टन मार्वल उनसे कहती हैं कि उन्हें थनोस से इन्फिनिटी स्टोन वापस हासिल करके सभी को वापस जिंदा करना होगा। इस पर ब्रूस बैनर कहते हैं कि वह संख्या में बहुत कम है। ब्लैक विडो भी थनोस से बदला लेने की बात करती है। इस बार कैप्टन मार्वल भी इन सुपरहीरोज के साथ हैं। इसके बाद थॉर और कैप्टन मार्वल का सीन आता है जो कि ट्रेलर में दिखाया गया है।

फिल्म की 10 मिनट की क्लिप देखने के बाद यूजर्स कह रहे हैं कि वे इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहे हैं। लेकिन इससे पहले खबरें आई थीं कि फिल्म के ट्रेलर में कई सीन नकली हैं। फिल्म के निर्देशक जो रूसो ने भी कहा था कि ट्रेलर में कई सीन नकली थे जो कि फिल्म में नहीं हैं।