
Avengers Endgame
Avengers Endgame की पूरी दुनिया में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म की रिलीज को बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शक जल्द से जल्द इस फिल्म को देखने के लिए पागल हो रहे हैं। रविवार से शुरू हुई एडवांस बुकिंग शुरू होने के चंद घंटों के अंदर ही फुल हो गई। आकड़ों के मुताबिक फिल्म पहले ही दिन के करीब 10 लाख टिकट बिक चुके हैं और शुरूआती तीन दिनों के टिकट्स हाउसफुल चल रहे हैं। फिल्म के इस क्रेज को देखते हुए इस फिल्म के नाइट शो होने की भी खबरें सामने आ रही है।
देश के सभी बड़े मल्टीप्लेक्स चैन को 24*7 शोज चलाने की परमिशन मिल गई है। इसके अनुसार अब फिल्म के नाइट शोज के अलावा भी 12 बजे के बाद शोज देखे जा सकते हैं। बता दें कि भारत में आधी रात में शोज करने की परमिशन ज्यादातर किसी फिल्म को नसीब नहीं होती है। कुछ फिल्मों जैसे 'ठाकरे' की बात करें तो यह फिल्म सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर दिखाई गई थी। वहीं 'एवेजर्स' के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म के लिए खास परमिशन का इंतजाम कर लिया है। बताया जा रहा है कि शनिवार को वडाला, मुंबई के Carnival IMAX में सुबह 3:20 बजे से फिल्म देखी जा सकती है।
बता दें कि फिल्म के क्रेज को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह भारत में बिगेस्ट हॉलीवुड ओपनर साबित हो सकती है।
Published on:
24 Apr 2019 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
