
avengers endgame
Avengers Endgame के क्रेज के साथ-साथ टिकट का दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। तीन घंटे की फिल्म होने के कारण पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि इस फिल्म का टिकट आम फिल्मों के टिकट्स की तुलना में मंहगे होंगे। लेकिन अब जो नए आकड़े सामने आ रहे हैं उसे देखकर आप के भी होश उड़ जाएंगे।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के PVR Director's Cut Ambience का एक टिकट का दाम करीब 2400 रुपए है। दरअसल यह सिनेमाहाल दर्शकों को खास तरह की सुविधाएं देता है जिसमें आरामदायक कुर्सी के साथ-साथ तकिया, कंबल, खाने का मेन्यू, पर्सनल वेटर, 3 डी-सक्षम डिजिटल प्रोजेक्शन तकनीक, विश्व-स्तरीय साउंड सिस्टम मौजूद है।
'एवेंजर्स एंडगेम', 'एवेंजर्स' सीरिज की आखिरी पार्ट बताई जा रही है। इस वजह से दुनिया भर में फिल्म को लेकर जबदरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले ही दिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करीब 35-40 करोड़ का बिजनेस कर लेगी।
Published on:
24 Apr 2019 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
