
Avengers Endgame
पूरी दुनिया में इन दिनो avengers Endgame को लेकर गजब की खुमारी है। भारत में भी इस फिल्म को लेकर गजब का क्रेज देखा जा रहा है। देश में यह फिल्म 26 अप्रेल को रिलीज होने जा रही है। रविवार से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी। बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटों के अंदर फिल्म के फर्स्ट डे की सारी टिकट बुक हो गईं। वहीं अब तक फिल्म के तीन दिनों की टिकट फुल हैं। इसी बीच Avengers फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है।
यह फिल्म भारत से लेकर US में 26 अप्रेल को रिलीज हो रही है लेकिन इससे भी पहले फिल्म 24 अप्रेल को China से लेकर France, Australia, Malaysia, UAE और Singapore में 24 अप्रेल को ही रिलीज हो जाएगी। वहीं 25 अप्रेल को यह फिल्म UK में रिलीज होगी।
इस लिहाज से भारतीय दर्शकों के लिए यह एक निराशाजनक खबर है। हालांकि देश में इस फिल्म को जिस तरह की ओपनिंग मिलने वाली है उस लिहाज से कह सकते हैं कि यह फिल्म अब तक की बिगेस्ट हॉलीवुड फिल्म बन सकती है।
Published on:
23 Apr 2019 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
