
avenger
हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'Avengers Infinity War' इस हफ्ते रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है।मूवी भारत में कुल 2100 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार फिल्म ने फर्स्ट डे भारत में कुल 30 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड 'बागी 2' के नाम था। भारत में यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है। खासकर मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है।
विदेशो में भी अच्छी कमाई
एवेंजर ने ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दूनिया में ताबड़तोड़ कमाई की है। मूवी का बजट करीब 2000 करोड़ है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म आसानी से 3000 करोड़ कमा लेगी।रमेश बाला के अनुसार शुरुआती दिनों में 'एवेंजर' ने तकरीबन 1000 करोड़ कमा लिए है।
क्लाइमेक्स इमोशनल
पूरी दुनिया में 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर'को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। सुपरहीरोज मूवीज को पंसद करने वाले लोगों के लिए इस वीकेंड यह फिल्म किसी गिफ्ट से कम नहीं है।लेकिन दर्शकों के रिएक्शेन की माने तो फिल्म का क्लाइमेक्स लोगों को काफी परेशान कर रहा है। दरअसल, इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही फिल्म के निर्माताओं ने ये साफ कर दिया था कि यह फाइनल बैटल है। हालांकि, तब ऐसा लगा कि यह फिल्म प्रमोट करने का एक तरीका है। ट्रेलर के रिलीज से ही फैन्स के मन में क्लाइमेक्स को लेकर काफी संस्पेंस था। लेकिन अब फिल्म देखने के बाद फैन्स असल में काफी डिप्रेस हैं। फिल्म को देख एक एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया है कि मूवी का क्लाइमेक्स देखने के बाद थेरेपिस्ट की जरुरत है।
कहानी
फिल्म में पूरा मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) एक साथ ताकतवर थैनोस से मुकाबला करने उतरता है क्योंकि उसने पूरे यूनिवर्स को खत्म करने की धमकी दी है।थैनॉस ढेर सारी मणियों की तलाश में रहता है।जिसे उसे अपने हाथ में पहनना होता है। वह एक-एक करके सभी ग्रहों पर कब्जा करने लगता है। थैनॉस को कुल 6 मणियों की तलाश रहती है।थैनॉस से मणि को बचाने के लिए सभी 22 सुपरहीरो मिलकर उसे एक साथ रोकने का फैसला करते हैं। इन सुपर हीरोस में आयरनमैन, हल्क, थोर, स्टीव रोजर्स, ब्लैक विडो, स्पाइडरमैन, ब्लैक पेंथर आदि शामिल हैं। ये सभी सुपर हीरो कैसे मिलकर थैनॉस को मणि लेने से रोकते है ये जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना पड़ेगा।
सुपरहीरो फिल्मों की श्रेणी में बिना संदेह कहा जा सकता है कि 'अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' एक बहुत महत्वाकांक्षी फिल्म है। यह भारत में हॉलिवुड की सबसे बड़ी रिलीज बनने जा रही है। फिल्म ने प्री-सेल के मामले में बॉलिवुड की सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' को भी पीछे छोड़ दिया है। मार्वल स्टूडियो ने अपने सभी सुपर हीरोज को एक साथ स्क्रीन पर लाने के लिए करीब 10 साल से ज्यादा मेहनत की है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए मार्वल स्टूडियो ने काफी भारी-भरकम मार्केटिंग कैंपेन भी चलाया। मूवी दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरती है।फिल्म में सभी २२ सुपरहीरोज फुल फॉर्म में दिखाई देते हैं।
Published on:
28 Apr 2018 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
