23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 बार जेल, पिता ने ही बनाया ड्रग एडिक्ट, पत्नी से तलाक, कुछ ऐसी है ‘आयरनमैन’ की रियल लाइफ

उनकी लाइफ बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त से काफी मिलती-जुलती है।

2 min read
Google source verification
Robert downey jr

Robert downey jr

मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों में सुपरहीरो आयरनमैन का किरदार निभा फेमस हुए हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जन्म 4 अप्रैल 1965 को न्यूयॉर्क में हुआ था। उनके पिता रॉबर्ट डाउनी सीनियर फिल्म प्रोड्यूसर थे। रॉबर्ट अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहे। रॉबर्ट बहुत कम उम्र से ही ड्रग्स लेने लगे थे। उन्हें 6 बार जेल भी जाना पड़ा।

रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने 5 साल की उम्र में अपने पिता की ही फिल्म 'पाउंड' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। लीड एक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म 1987 में आई 'द पिक-अप आर्टिस्ट' थी। रॉबर्ट के पिता ड्रग एडिक्ट थे और उन्होंने 6 की उम्र में ही रॉबर्ट को भी ड्रग्स देना शुरू कर दिया था। जब रॉबर्ट 20 साल के हुए तो वे पूरी तरह से ड्रग एडिक्ट हो चुके थे। ड्रग्स की इस लत के कारण ही रॉबर्ट की पहली पत्नी देबोराह फॉकनर ने उन्हें तलाक दे दिया था। 1990 में रॉबर्ट ने जज के सामने कहा था- यह इस तरह है मानो मैंने अपने मुंह में बन्दूक की नली घुसा रखी है जिसका ट्रिगर मेरे हाथ में है, बस इसीलिए क्योंकि मुझे गन मेटल का स्वाद अच्छा लगता है।'

साल 1996 में उन्हें ड्रग्स और बंदूक दोनों के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद उन्हें तीन साल फिर जेल भेजा गया था। उन्हें 6 बार जेल की हवा खानी पड़ी। रॉबर्ट की ड्रग एडिक्शन छुड़वाने के लिए उन्हें तीन साल के लिए जरूरी ट्रेनिंग दी गई। साल 1997 में वह उसमें भी फेल हो गए थे। इसके बाद उन्हें फिर गिरफ्तार किया गया था।
रॉबर्ट की लाइफ में साल 2004 में उनकी दूसरी वाइफ सूजन लेविन की एंट्री हुई। सूजन ने नशा छोड़ने की शर्त पर ही साल 2005 में रॉबर्ट से शादी की। जेल से निकलकर रॉबर्ट ने अपने फिल्मों में भी वापसी की। उनकी लाइफ बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त से काफी मिलती-जुलती है।