
Monkey Man Directed By Dev Patel: ऑस्कर नॉमिनेटेड हॉलीवुड एक्टर देव पटेल डायरेक्शन में हाथ आजमाने जा रहे हैं। उनकी पहली डायरेक्टेड मूवी होगी 'मंकी मैन'। ये एक एक्शन हॉलीवुड थ्रिलर मूवी होगी। इस फिल्म से एक भारतीय अभिनेत्री डेब्यू करने जा रही है।
हनुमान पर आधारित है कहानी
इस फिल्म की कहानी बजरंगबली पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। खास बात ये है इस मूवी में लीड रोल निभा रहे हैं हॉलीवुड स्टार देव पटेल ने इसे इंडिया में ही फिल्माया है।
हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है ये भारतीय एक्ट्रेस
'मंकी मैन' से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं भारतीय एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला। वो इसमें देव पटेल के अपोजिट नजर आएंगी। शोभिता 'मेड इन हेवन', 'द नाइट मैनेजर', 'पोंनियिन सेलवन 1' जैसी वेब सीरीज और मूवीज में काम कर चुकी हैं।
इस फिल्म की ज्यादातर स्टारकास्ट इंडियन है। इसमें मकरंद देशपांडे, सिकंदर खेर और अश्विनी कलसेकर जैसे स्टार्स भी हैं। इसका ट्रेलर धमाकेदार है, जिस तरह से इसे रिस्पॉन्स मिल रहा है उसे देखते हुए ये कहना गलत न होगा कि ये पक्का बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी।
यह भी पढ़ें: हॉलीवुड स्टार टेलर स्विफ्ट का आपत्तिजनक फोटो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
फिल्म 5 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी।
Published on:
28 Jan 2024 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
