
Brad Pitt Jennifer Aniston Virtual Reunion Video Goes Viral
नई दिल्ली। रेड पिट और जेनिफर एनिस्टन ने हाल ही में टेबल रीड सेशन रखा। जिसमें पहले ही दर्शक रेड और जेनिफर एनिस्टन को साथ देखकर काफी खुश हुए है। इस दौरान जूलिया रॉबर्ट्स, सीन पेन, मैथ्यू मैककोनाघी, जॉन लीजेंड, जिमी किमेल, हेनरी गोल्डिंग, मॉर्गन फ्रीमैन, शिया लाबौफ और अन्य लोगों के साथ रिद्गोमोंट हाई पर बार सबसे एक-दूसरे से मिले। इस आयोजन के दौरान एक ट्रेलर क्लिप का खुलासा किया गया। इस रीडिंग सेशन में प्रशंसक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Hey Movie Land 🎬 📺 📚 (@heymovieland) on
एनिस्टन और पिट ने लिंडा बैरेट और ब्रैड हैमिल्टन की भूमिका निभाई, जो 2005 के तलाक के बाद पहली बार एक साथ स्क्रीन पर दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर उनकी एक क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें उन्हें प्यार से नहलाया जा रहा है। दोनों अभिनेताओं ने कहानी के दौरान साथ में मस्ती-मज़ाक करते हुए पलों का याद करते हुए सबके साथ शेयर किया। जिसे सुन कपल हंसने लगते हैं।
आपको बता दें हॉलीवुड एक्ट्रेस एनिस्टन आज भी अपने लोकप्रिय शो फ्रेंड्स के लिए याद की जाती है। आज भी युवाओं के बीच शो और सभी कलाकारों को लेकर क्रेज देखने को मिलता है। खबरों के मुताबिक टेबल रीड के प्राप्त होने वाली धनराशि को एक संस्थान Community Organized Relief Effort और REFORM Alliance में दान किया जाएगा। जिससे वह कोरोनावायरस से ग्रस्त लोगों की मदद कर पाएंगे।
Published on:
18 Sept 2020 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
