30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

38 साल बाद फेमस एक्टर ने खोला राज, बोले- मैं वेटर था…मुझे बाहर निकाल दिया गया

Brad Pitt: हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने 38 साल बाद अपनी पहली फिल्म को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि …

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jun 25, 2025

Brad Pitt Reveals Secret

हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट का खुलासा (फोटो सोर्स: एक्टर इंस्टाग्राम)

Brad Pitt Reveals Secret: हर किसी के जीवन में उतार-चढ़ाव आता रहता है। हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने भी करियर के शुरुआत में काफी स्ट्रगल किया है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में एक्टर ने खुलासा किया है कि अपनी पहली फिल्म के सेट पर से उन्हें निकाल दिया गया था। उन्होंने ऐसा कौन सा काम कर दिया था, जिसे शूट के दौरान डायरेक्टर ने चिल्ला कर यहां तक कह दिया था कि कट! कट! कट।

सेट पर मच गया हंगामा

1987 में आई फिल्म ‘नो मैन्‍स लैंड’ में हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट की पहली फिल्म थी। इस फिल्म में उन्हें बिना क्रेडिट के काम करना था। इस फिल्म में ऑलरेडी हॉलीवुड के दो दिग्गज चार्ली शीन और डीबी. स्वीनी लीड रोल में थे। ऐसे में उन्हें एक वेटर वाला सीन दिया गया।

पिट ने डैक्स शेपर्ड के आर्मचेयर एक्सपर्ट पॉडकास्ट में आगे बताया, "एक रेस्तरां का सीन था, मैं वेटर था और मुझे सिर्फ शैंपेन लाकर डालना था। मुझे बताया गया कि बोतल को कैसे पकड़ना, खोलना और पोंछना है। लेकिन, मौके का फायदा उठाते हुए मैंने एक्ट्रेस के लिए शैंपेन डालते समय पूछ लिया, 'क्या आप कुछ और लेना चाहेंगी?' यह सुनते ही डायरेक्टर चिल्लाए कट! कट! कट।"

पिट ने हंसते हुए कहा, "पहला असिस्टेंट डायरेक्टर दौड़कर आया और बोला, 'तुमने फिर से ऐसा किया, तुम बाहर हो जाओ!' उस रात मैं बहुत शर्मिंदा हुआ।"

एसएजी कार्ड पाने की कहानी

पिट ने बताया कि एसएजी कार्ड (SG Card) पाना उस समय कितना मुश्किल था। उस समय बिना कार्ड के काम नहीं मिलता था और बिना काम के कार्ड नहीं मिलता था। यह मेरे लिए एक मुश्किल स्थिति थी।

इसके अलावा, पिट ने यह भी साझा किया कि अगर उन्हें अपने पुराने समय में जाने का मौका मिले, तो वे खुद को सलाह देंगे कि "अपनी आंतरिक आवाज पर भरोसा करें।"

उन्होंने कहा, "मैं अपने शुरुआती सालों में बहुत परेशान रहता था। मैं सोचता था कि मैं समय बर्बाद कर रहा हूं। लेकिन, अब मुझे लगता है कि बस अपनी आवाज पर यकीन करना चाहिए।"

ब्रैड पिट 'फाइट क्लब' (1999), 'मिस्टर एंड मिसेज शर्मा' और 'मनीबॉल' जैसी सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: करिश्मा का आफताब के साथ जुड़ा है रिश्ता, दोनों 25 जून के दिन ही मानते हैं बर्थडे, जानें सच्चाई

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

हॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग