27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

म्यूजिट कॉन्सर्ट में जा रहे ब्रिटिश रैपर की कार दुर्घना में मौत, मात्र 28 साल थी उम्र

पुलिस ने कहा कि टैक्सी और एक वैन में टक्कर के बाद रैपर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
rapper Cadet

rapper Cadet

कार दुर्घटना में ब्रिटिश रैपर कैडेट की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह एक संगीत कार्यक्रम में जा रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। 28 वर्षीय कैडेट जिनका असली नाम ब्लेन जॉनसन है, वह शनिवार को स्टेफोर्डशायर की कीले यूनिवर्सिटी में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में जा रहे थे।

परिवार ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी:
कैडेट के इंस्टाग्राम पेज पर लिखे बयान में कहा गया, 'हम ब्लेन कैमरन जॉनसन उर्फ कैडेट का परिवार यह दुखद खबर साझा कर रहे हैं कि नौ फरवरी को एक परफॉर्मेस के लिए बतौर यात्री एक टैक्सी में जाते समय दुर्घटना में उनका निधन हो गया है।'

टैक्सी और वैन में हुई थी टक्कर:
परिवार ने बयान में आगे कहा, 'फिलहाल परिवार आपके धैर्य की सराहना करता है और हम आपके साथ हर तरह की वह जानकारी साझा करेंगे जो हम कर सकते हैं। सहयोग देने के लिए आपका धन्यवाद।' स्टेफोर्डशायर पुलिस ने कहा कि टैक्सी और एक वैन में टक्कर के बाद रैपर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।