22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब लाइव शो के दौरान स्लिप हुई ब्रि‍टनी स्पीयर्स की ड्रेस, तब हुआ कुछ ऐसा जो आपने सोचा भी नहीं होगा…

जब लाइव शो के दौरान स्लिप हुई ब्रि‍टनी स्पीयर्स की ड्रेस, तब हुआ कुछ ऐसा जो आपने सोचा भी नहीं होगा...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Nov 05, 2017

britney spears

britney spears

खबर है की हॅालीवुड की पॉप सिंगर ब्रि‍टनी स्पीयर्स एक बार फिर मालफंक्शन का शि‍कार हो गई हैं। जी हां एक बार फिर ब्रिटनी एक लाइव कंसर्ट में परफॉर्म कर रहीं थीं और उनका टॅाप अपनी जगह से खिसक कर नीचे आ गया। उनके प्रीअवेट पार्टस दिखने लगे और वे बेहद शर्मिदे होकर उनके छिपाने लगी।

हुआ ये की ब्रिटनी स्पीयर्स लास वेगस में एक कॅान्सर्ट करने गई थी। वहां जब वे अपने हि‍ट सॉन्ग पीस ऑफ मी पर परफॉर्मेंस दे रहीं थी तभी उनकी ड्रेस स्‍लिप हो गई। बता दें ब्रि‍टनी ने इस मौके पर काफी बोल्ड ब्लैक ड्रेस पहनकर आई थी। डांस परफॉर्म करते हुए उनकी ड्रेस ऊपर से खिसक गई। उस वक्त वे एकदम से कॅानशियस तो हो गई लेकिन उन्होंने अपने चेहरे पर ये बिलकुल नही आने दिया। निप स्लिप की घटना के दौरान उन्होंने रिएक्ट किए बि‍ना आराम से ऑडियंस से दूर जाकर अपनी ड्रेस को ठीक किया।

इन सब के बीच उन्होंने गाना गाना भी नहीं छोड़ा। ब्रि‍टनी ने अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी। बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब ब्रिटनी स्पीयर्य माल फंक्शन का शि‍कार हुई हैं। इससे पहले वे इसी साल फरवरी के महीने में भी कंसर्ट के दौरान माल फंक्शन का शि‍कार हो गईं थीं।

बता दें कुछ वक्त पहले ब्रिटनी को लेकर एक और खबर आई थी की। द सन की रिपोर्ट के अनुसार फ्लोर्स‍ ने बताया की ब्रिटनी ग्रुप सेक्स और समलैंगिक सेक्स करने की दीवानी है। पूर्व पुलिसकर्मी फ्लोर्स ने अपने एक नजदीकी दोस्त से कहा कि अपने टूर के दौरान ब्रिटनी सेक्स की भूखी रहती थी और उसने मुझे इस बारे में बताया।

फ्लोर्स ने कहा कि टूर के दौरान जवान लड़कियों का ग्रुप ब्रिटनी के आसपास रहता था और शराब पीने के बाद माहौल में पागलपन छा जाता था और इस दौरान ड्रग से लेकर हॉट टब में 'वासना का खेल' तक सभी तरह की चीजे होती थीं। फ्लोर्स के मुताबिक लड़कियों के ग्रुप के साथ 'वासना के खेल' के बारे में ब्रिटनी ने खुद उसे बताया था।

उसने कहा कि,- मैंने ब्रिटनी के बाथरूम में कई लड़कियों के साथ उसका फोटो देखा, जिसमें वह टब में थी। वह फोटो बहुत कामुक था। मैंने उससे पूछा यह सब क्या है तब ब्रिटनी ने कहा कि हम सभी ने इस दौरान कुछ न कुछ पाया।

ये भी पढ़ें

image