
california wildfire miley cyrus gerard butler lose house
कैलिफोर्निया के जंगलों में आग लगने के कारण हॉलीवुड स्टार्स माइली सायरस और जेरार्ड बटलर ने अपने घर पूरी तरह से खो दिए हैं, जबकि फिल्मकार गुइलेरमो डेल टोरो के घर को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। जी हां, इस बात की जानकारी खुद स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए दी।
माइली सायरस ने रविवार को ट्विटर पर पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की और घर खो देने के बारे में जानकारी दी। एक्ट्रेस ने लिखा, 'आग द्वारा मेरे समुदाय को प्रभावित किए जाने से पूरी तरह से आहत हूं। मैं खुशकिस्मत लोगों में से एक हूं। मेरे पशु और मेरी जिंदगी का प्यार सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे और मेरे लिए फिलहाल यही मायने रखता है।' उन्होंने आगे लिखा, 'मेरा घर अब नहीं बचा लेकिन परिवार और दोस्तों के साथ जो यादें साझा की वह कायम हैं। दमकलकर्मियों और लॉस एंजेलिस काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट को ढेर सारा प्यार और आभार भेज रही हूं।'
इसके अलावा बटलर ने कहा कि पूरे कैलिफोर्निया के लिए यह दुखद घड़ी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'खाली करने के बाद मालिबु के घर में वापस आ गया। पूरे कैलिफोर्निया के लिए बेहद दुखद समय। दमकलकर्मियों के साहस, जोश और बलिदान से हमेशा की तरह प्रेरित हूं।'
फिल्मकार गुइलेरमो डेल ने बताया कि उनके घर को आग की लपटों के धुंए से मामूली रूप से नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा लेडी गागा सहित कई ऐसे मशहूर स्टार्स भी हैं जिन्होंने आग के चलते घर खाली कर दिया है।
Published on:
13 Nov 2018 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
