18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सच्चे प्यार को पाने का सपना देखती है यह गायिका लेकिन ..

वह अपने व्यस्तता के चलते कभी किसी गंभीर रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुईं

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jan 05, 2018

Camila Cabello

Camila Cabello

गायिका कैमिला कैबेलो का कहना है कि वह हमेशा से किसी के प्रति आकर्षित रही हैं। 20 वर्षीय गायिका का मानना है कि वह अपने व्यस्तता के चलते कभी किसी गंभीर रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुईं, लेकिन वह अपने सच्चे प्यार को पाने का सपना जरूर देखती हैं। कैबेलो ने कहा,‘जिस तरह से मैं काम में व्यस्त रही हूं, मेरे लिए किसी रिश्ते, दोस्ती और यहां तक कि स्वास्थ्य पर ध्यान देना मुश्किल रहा है। मैं हमेशा से किसी के प्रति आकर्षित रही हूं। मैं बस ऐसी ही हूं। इसके बिना वह उबाऊ है। यह एक लडक़ी की कल्पना है।’ कैबैलो को ‘फिफ्थ हॉमर्नी’ बैंड से प्रसिद्धि मिली थी, 2016 में वह इससे अलग हो गईं।

गायिका कैमिला कैबेलो ने कहा है कि वह और उनका परिवार म्यूजिक वीडियो ' नेवर बी द सेम' देखते हुए कई बार रुआंसे हो गए। इस वीडियो में गायिका के बचपन और करियर के कई दिल को छू लेने वाले क्लिप हैं। यह वीडियो गायिका के बचपन से शुरू होता है। उन्होंने ट्वीट करके दर्शकों और परिवार वालों को इसके लिए धन्यवाद दिया है। बता दें कि कैबेलो 'बिलबोर्ड्स वीमेन इन म्यूजिक 2017 अवार्ड्स' में ब्रेकथ्रू आर्टिस्ट अवार्ड से नवाजी गईं थी। इस अवॉर्ड शो में कैबेलो ने सर्वश्रेष्ठ रोल मॉडल बनने के लिए अपनी मां सिनोए का आभार जताया। कैबेलो ने पुरस्कार ग्रहण करने के दौरान कहा था, 'मेरे इस मंच पर खड़ा होने, इस सभागार और इस देश में होने का कारण सिर्फ एक महिला है और वह मेरी मां हैं।'

साथ ही उन्होंने कहा था कि इस मौके पर अपने जीवन में मौजूद महिला को धन्यवाद देना चाहूंगी। मेरे पास..एक महिला होने के क्या मायने है उसका अविश्वसनीय उदाहरण है..यह मेरी मां के लिए है।' कैबेलो कभी किसी गंभीर रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुईं, लेकिन वह अपने सच्चे प्यार को पाने का सपना जरूर देखती हैं।