12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशहूर राइटर-प्रोड्यूसर का खुलासा- 17 साल की उम्र में गे युवक से कर बैठी थी प्यार, शादी के बाद पति की इस हरकत से खुला था राज

शादी के बाद मैंने पाया कि उनकी मुझमें कोई दिलचस्पी नहीं थी, डेढ़ साल तक इंतजार के बाद मैं अलग हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Hollywood News

कैंडी स्पेलिंग खुद जाना पहचाना नाम हैं। उनकी बेटी टोरी भी अभिनेत्री के तौर पर पहचान रखती हैं।

मशहूर अमेरिकी राइटर, प्रोड्यूसर कैंडी स्पेलिंग ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। 77 साल की कैंडी ने एक कार्यक्रम में बताया है कि महज 17 साल की उम्र में जिस शख्स के साथ उनको प्यार हुआ वो गे थे। कैंडी ने 17 साल की उम्र में 1963 में हॉवर्ड फ्रेडरिक लेवेसन से शादी की थी। कैंडी ने कहा कि उनके पहले पति हॉवर्ड समलैंगिक थे, इसका उनको शादी के वक्त तक पता नहीं था।

दूरी बनाकर रखते थे पूर्व पति हॉवर्ड: कैंडी
कैंडी के मुताबिक, शादी के बाद मुझे इस बात का अहसास हुआ कि हॉवर्ड समलैंगिक है। करीब डेढ़ साल की शादी में दोनों के बीच 6 बार ही संबंध बने। उनकी दिलचस्पी मर्दों में रहती थी। ऐसे में मैंने इस शादी को 1964 में ही खत्म कर लिया। कैंडी ने कहा कि उस समय तलाक इतना आसान नहीं था लेकिन हॉवर्ड का बर्ताव मेरे लिए आत्मसम्मान को चोट पहुंचाने जैसा था। ऐसे में मैंने अलग होने का फैसला लिया। इसके बाद कैंडी ने प्रोड्यूसर-एक्टर एरोन स्पेलिंग से 1968 में शादी कर ली।


एरोन की 2003 में अपनी मौत हो गई थी। कैंडी और एरोन के 2 बच्चे हैं। कैंडी ने ये भी बताया कि कुछ सालों पहले उनके और एरोन के रिश्ते में खटास आई थी लेकिन 2022 में दोनों के बीच चीजें सामान्य हो गई थीं। वो इससे बहुत खुश थीं।

यह भी पढ़ें: 'अनुराग कश्यप ने मुझसे पीरियड्स के बारे में पूछा था...' लस्ट स्टोरीज-2 की हीरोइन अमृता ने इंटीमेट सीन के सवाल पर क्यों कही ये बात