8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Citadel 2: ‘नादिया’ के रूप में प्रियंका चोपड़ा करेंगी वापसी, ‘सिटाडेल’ के सीक्वल की आई लेटेस्ट अपडेट

Citadel 2 Update: प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘सिटाडेल सीजन 2’ की लेटेस्ट अपडेट शेयर की है।

2 min read
Google source verification
Citadel 2 Update Priyanka Chopra back as Nadia In Web Series Sequel

Citadel 2 Update: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित एक्शन ड्रामा वेब सीरीज ‘सिटाडेल सीजन 2’ में काम करती नजर आएंगी। प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन से जुड़ी झलकियां सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।

प्रियंका ने शेयर किया BTS वीडियो

यह भी पढ़ें: Salman Khan की ब्लॉकबस्टर मूवी जिसने 2-2 स्टार का करियर पटरी पर ला दिया, शाहरुख ने थी ठुकराई

एक्ट्रेस इन दिनों वेब सीरीज ‘सिटाडेल सीजन 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। प्रियंका ने सिटाडेल 2 के सेट से एक बीटीएस वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस वीडियो टूर की शुरुआत प्रियंका चोपड़ा के क्लोज-अप शॉट में मिरर सेल्फी से होती है।

इससे पहले कि वो ‘सिटाडेल-सीजन 2’ के सेट पर एक शानदार काले रंग की ड्रेस में नजर आईं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शार्प पोनीटेल, धूप का चश्मा लगाए हुए प्रियंका का ये लुक बेहद हॉट है। इस वीडियो के साथ प्रियंका ने लिखा, 'नादिया वापस आ गई।'

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाह के बीच Amitabh Bachchan ने हाथ जोड़कर लिया ये प्रण

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में हुई इस टीवी स्टार की एंट्री! फीस जानकर लगेगा तगड़ा झटका

इससे पहले प्रियंका ने सेट पर जाने का एक वीडियो भी साझा किया था, जिसका कैप्शन था, "हैलो सिटाडेल एस 2।" अगस्त में प्रियंका ने अपने नए रंग की आंखों को दिखाते हुए एक क्लिप साझा की थी और प्रशंसकों से पूछा था, "सिटाडेल के लिए नई आंखों का रंग, आपको कैसा लगता है?

सिटाडेल 2 के निर्माता

‘सिटाडेल 2’ जोश एपेलबाम, ब्रायन ओह और डेविड वील द्वारा निर्मित एक रोमांचक जासूसी सीरीज है, जिसमें रुसो बंधु कार्यकारी निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं।