21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेज पर परफॉर्म कर रहा था कॉमेडियन, ऐसे हुई मौत, लोगों को लगा मजाक कर रहा है..

60 वर्षीय कॉमेडियन इंग्लैंड के बिकेस्टर में एक स्टैंडअप शो के दौरान कॉमेडी एक्ट कर रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
ian cognito

ian cognito

ब्रिटिश कॉमेडियन इयान कॉग्निटो स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। तभी अचानक उनकी मौत हो गई। लेकिन लोगों को लगा कि वे मजाक कर रहे हैं। दरअसल, 60 वर्षीय कॉमेडियन इंग्लैंड के बिकेस्टर में एक स्टैंडअप शो के दौरान कॉमेडी एक्ट कर रहे थे। बता दें कि इयान का असली नाम पॉल बर्बरी था। उनका जन्म लंदन में हुआ था और उन्होंने साल 1985 में स्टैंडअप कॉमेडी करना शुरू किया था।

रिपोर्ट के अनुसार स्टेज पर परफॉर्म करने के दौरान अचानक वे नीचे बैठ गए और उन्होंने अपना सिर नीचे कर लिया। उस वक्त दर्शकों को लगा कि यह उनके परफॉर्मेंस का ही हिस्सा है। वहां जितने भी लोग मौजूद थे, सभी को लगा कि वे मजाक कर रहे हैं।

लेकिन कुछ मिनटों तक जब इयान के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो लगा कि कुछ गड़बड़ है। इसके बाद तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जब डॉक्टरों की टीम ने उन्हें चेक किया तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।