3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

David Johansen Death: फेमस सिंगर का निधन, स्टेज 4 कैंसर से लड़ते हुए दुनिया को कहा अलविदा

David Johansen Death: फेमस हॉलीवुड सिंगर और न्यूयॉर्क डॉल्स के सदस्य रहे डेविड जोहानसन का निधन हो गया है। वो स्टेज 4 कैंसर से जूझ रहे थे। 75 वर्ष की आयु में उन्होंने कैंसर से लड़ते हुए दुनिया को अलविदा कहा।

2 min read
Google source verification
David Johansen Death

David Johansen Death

David Johansen Death: हॉलीवुड से आज एक बुरी खबर आई। न्यू यॉर्क डॉल्स के लीड सिंगर और पंक रॉक म्यूजिक के दिग्गज डेविड जोहानसन का 75 साल की उम्र में निधन हो गया।

स्टेज 4 कैंसर से लड़ते हुए दुनिया को कहा अलविदा

उनकी बेटी लीह (Leah) ने पुष्टि की कि वे स्टेज 4 कैंसर से पीड़ित थे और न्यूयॉर्क सिटी में अपने घर पर अंतिम सांस ली। इस खबर से उनके फैंस और फैमिली के बीच शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें: फेमस एक्ट्रेस का 39 की उम्र में निधन, कुछ दिनों पहले हुई थी सर्जरी

डेविड जोहानसन की बेटी ने बताया कि सिंगर ने न्यूयॉर्क सिटी स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। डेविड अपने स्टेज नाम बस्टर पॉइंटेक्सटर के नाम से लोगों के बीच मशहूर थे। पिछले कुछ महीनों से वो कैंसर से जूझ रहे थे। उनकी बेटी लीह ने कई महीने पहले ही इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें स्टेज 4 कैंसर था।

उन्होंने ये भी बताया था कि सिंगर के इलाज के दौरान परिवार को काफी वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ा। उनके निधन से फैंस और परिवार के बीच मातम छाया है। 

पंक रॉक म्यूजिक के पिलर थे जोहानसन

1970 के दशक में न्यूयॉर्क डॉल्स के साथ पंक रॉक को नई पहचान दी। उनकी दमदार आवाज और स्टेज परफॉर्मेंस ने पंक रॉक शैली को मजबूत किया। मार्टिन स्कॉर्सेसे की डॉक्यूमेंट्री ‘Personality Crisis: One Night Only’ ने उनके संगीत सफर को अमर बना दिया।

बस्टर पॉइंटेक्सटर के रूप में दूसरी पारी

न्यू यॉर्क डॉल्स से अलग होने के बाद, डेविड जोहानसन ने 1980 के दशक में बस्टर पॉइंटेक्सटर के रूप में एक नया सफर शुरू किया। उनका गाना ‘Hot Hot Hot’ एक बड़ा हिट साबित हुआ। ब्लूज और फोक म्यूजिक में भी अपनी पहचान बनाई। उन्होंने ‘The Harry Smiths’ बैंड के जरिए नए जॉनर में काम किया।

डेविड जोहानसन की फिल्में 

इन सबके अलावा डेविड जोहानसन ने सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ी। बिल मरे की फिल्म Scrooged में उन्होंने शानदार अभिनय किया। रिचर्ड ड्रेफस के साथ Let It Ride जैसी कॉमेडी फिल्मों का हिस्सा बने।