सर्जरी कराकर पुरुष बन गई ये मशहूर एक्ट्रेस, लेस्बियन बता कर रचाई कनाडा की डांसर से शादी
नई दिल्लीPublished: Oct 29, 2021 04:29:44 pm
सर्जरी करवा कर महिला से पुरुष बनी एलन पेज ने वर्ष 2014 में खुद को लेस्बियन बताया था और वर्ष 2018 में कनाडा की डांसर एम्मा पोर्टल से शादी कर ली थी। बताया जाता है कि पेज और एम्मा की जान पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी।
हमें लड़का या लड़की बनना है ये तो भगवान तय करता है, लेकिन आज के समय में साइंस ने इतनी तरक्की कर ली, कि कोई भी अपना जेंडर चेंज करा सकता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको हॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस एलेन पेज के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपना जेंडर चेंज करा के लड़का से लड़की बन गई. बता दें एलेन पेज ने ‘द अंब्रेला अकेडमी’, ‘जूनो’ और ‘इंसेप्शन’ जैसी फिल्मों से काफी फेमस हो चुकी हैं. वह अब सर्जरी करवाकर पुरुष बन चुकी हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने दिसंबर, 2020 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया था.