24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elon Musk ने ‘ओपेनहाइमर’ के बाद ‘बार्बी’ पर कही ये बात, फिल्म देखने वाले फैंस को दी चेतावनी

Elon Musk: एलन मस्क ने 'ओपेनहाइमर' के बाद 'बार्बी' पर निशाना साधा है। साथ ही इसे देखने जा रहे फैंस को चेतावनी भी दी है।

2 min read
Google source verification
Elon Musk comments on film Barbie after Oppenheimer

बाएं से एलन मस्क दाएं में ग्रेटा गेरविग

Elon Musk: हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म बार्बी फिल्म इस समय दुनियाभर में चर्चा में है। फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। फिल्म अच्छी कमाई कर रही है तो वहीं विवादों का सामना भी कर रही है। कुछ लोगों ने फिल्म में कथित पुरुष-विरोधी नारीवाद के बारे में चिंता जताई है। वहीं, अब बार्बी की आलोचना करने वालों में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भी नाम जुड़ गया है।

मस्क ने ट्वीट कर 'ओपेनहाइमर' के साथ ही रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'बार्बी' पर निशाना साधा है। ट्विटर के मालिक और चर्चित बिजनेसमैन एलन मस्क हमेशा सुर्खियों में बने हुए रहते हैं। एलन को बिजनेस के साथ-साथ राजनीति और एंटरटेनमेंट फील्ड में भी दिलचस्पी लेना अच्छा लगता है।

एलन मस्क ने 'बार्बी' पर साधा निशाना
एलन ने हाल ही में दुनियाभर में बंपर कमाई कर रही फिल्म 'ओपेनहाइमर' पर निशाना साधा था। वहीं, अब उन्होंने इसी के साथ रिलीज हुई फिल्म 'बार्बी' को भी आड़े हाथों ले लिया है। जिसके बाद से वो फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। इतना ही नहीं यूजर्स एलन के पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।

जानिए एलन मस्क ने क्या ट्वीट में लिखा?
टेस्ला के मालिन ने अपने ट्वीट में लिखा, “बार्बी फिल्म पितृसत्ता शब्द का इस्तेमाल करती है, और आप बार-बार इसे सुनकर फिल्म खत्म होने से पहले ही थिएटर से बाहर आ जाएंगे।” एलन ने यह प्रतिक्रिया उस ट्वीट पर दी, जिसमें एक बार्बेनहाइमर मीम में ट्विटर की तुलना बार्बी से की गई थी।


'ओपेनहाइमर' की भी आलोचना कर चुके हैं एलन
एलन मस्क को इससे पहले 'ओपेनहाइमर' पर निशाना साधा था। एलन ने फिल्म देखने के बाद एक फोटो को ट्विटर पर शेयर किया, और इसकी आलोचना करते नजर आए। एलन ने कहा था, “यह फिल्म काफी लंबी है।” हालांकि, तमाम प्रतिक्रियाओं के बाद भी 'ओपेनहाइमर' और 'बार्बी' नेशनल चेन्स और दुनियाभर में काफी अच्छा कारोबार कर रही है।