27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म के सेट पर इस एक्ट्रेस ने पी जमकर शराब, फिर किया ये काम!

एक्ट्रेस एमिलिया क्रिसमस पर करना चाहती हैं ये काम इन दिनों 'लास्ट क्रिसमस' की शूटिंग करने में व्यस्त है

less than 1 minute read
Google source verification
emilia-2.jpg

नई दिल्ली: अभिनेत्री एमिलिया क्लार्क (Emilia Clarke) इन दिनों 'लास्ट क्रिसमस' की शूटिंग करने में व्यस्त है और इस दौरान वो अपनी फिल्म की पटकथा लेखिका एम्मा थॉम्पसन संग के साथ काफी एन्जॉव भी कर रही है। उन्होनें इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्होंने खूब शराब पी थी। मिली जानकारी के मुताबिक एमिलिया ने एम्मा संग काम करने के बारे में खुलासा करते हुए यह भी बताया कि "हमने साथ में ढेर सारी मस्ती की। हमने खूब शराब भी पी..और सिर्फ क्रिसमस मार्केट सीन में ही नहीं बल्कि अन्य जगहों में भी हमने ऐसा किया। "

एक इटरव्यू के दौरान जब उनसे साल 2020 को किस तरह से सेलिब्रेट करना चाहती है इस बारे में पूछा गया तो उन्होनें ने कहा, "मैं काफी सारा कुछ करना चाहती हूं। मैं साल के हर दिन जिंदगी का जश्न मनाना चाहती हूं, जमकर पीना चाहती हूं और खुश रहना चाहती हूं और शायद थोड़ा-बहुत बन्जी जम्पिंग भी करना चाहूंगी! या शायद नहीं..और इस साल का पूरा आनंद लेना चाहती हूं।